SBI Bank Gold Loan 2022 | SBI Gold Loan Kaise Le | SBI Bank से गोल्ड लोन कैसे लें

Hello friend एक बार फिर आपका स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट www.financestock.in पर और आज हम इस पोस्ट में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है इसके बारे में full details में जाएंगे| दोस्तों आप बता दें कि अगर आप SBI Gold Loan लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट को अंतत जरूर पढ़ें|

दोस्तों कभी-कभी हम लोगों को Emergency Fund या तुरंत पैसों को जरूरत पडी है तो अक्सर हम लोग सोने के गहनें, सोने के जेवरात को गिरवी रखकर पैसे लेते हैं| दोस्तों ठीक इसी तरह SBI ने भी अपने customers को सोने के गहने या सोने के जेवरात के ऊपर लोन देता है, और जब भी कस्टमर लोन चूका देता है| तो SBI अपने कस्टमर को उनका गहनें, जेवरात वापस कर देता है|

एसबीआई गोल्ड लोन क्या है (SBI Gold Loan Kya Hai)

image 2

दोस्तों SBI Bank भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक माना जाता है. दोस्तों इस बैंक में इन Type के काम होते है जैसे कि पर्सनल लोन देना ,खाता खोलना , एजुकेशन लोन देना इंश्योरेंस करने गोल्ड लोन देना इत्यादि अन्य सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है.

दोस्तों SBI Bank से संकट की घड़ी में आप अपने सोने के गहने जैसे ब्रेसलेट, हार, अंगूठी, घड़ी आदि सुरक्षित रूप से बैंक में जमा करके उन सोने की वस्तुओं पर personal gold loan ले सकते हैं.

आज के Time SBI BANK अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन लेने की सुविधा घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है जिसकी सहायता से तुरंत ₹3000 से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का लोन लिया जा सकता है. इस लोन के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है.

इसे भी पढ़े – Navi App Se Loan Kaise Le

एसबीआई गोल्ड लोन कितना तक का देता है? (SBI Gold Loan Kitana Tak Loan Deta Hai)

दोस्तों SBI Gold Loan अपने ग्राहकों को 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपये तक का गोल्‍ड लोन प्रदान कर रहा है.

SBI Gold Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

दोस्तों SBI गोल्ड लोन के तहत बैंक की ओर से ग्राहकों को कर्ज को 12 से 36 महीने में चुकाने का समय देता है |

SBI Gold Loan इंटरेस्ट रेट क्या है? | SBI Gold Loan Interest Rate

दोस्तों इस बैंक में SBI Gold Loan लेने पर 7.5% ब्याज लेता है|

SBI Gold Loan Full Details (हिंदी में जानकारी)

दोस्तों इस SBI Gold Loan से संबधित कुछ जरूरी जानकारी नीचे दी गई हैं:

लोन राशि 50 लाख रुपए
लोन अवधि 36 महीने तक
ब्याज दर 7.5 % प्रति वर्ष

SBI Gold Loan की विशेषताएँ व लाभ

दोस्तों इस ऐक्सिस पर्सनल लोन की अपनी कुछ विशेषताए और लाभ है जो नीचे दी गई है:

  • SBI Gold Loan के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर लाभ अर्जित किया जा सकता है।
  • SBI Gold Loan 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपये तक का Axis Personal Loan प्रदान करता है।
  • SBI Gold Loan 12 से 36 महीने की लचीली लोन अवधि प्रदान करता है जिसे आप अपनी सुविधानुसार अपनी चुकौती अवधि चुन सकते हैं।
  • इस बैंक में SBI Gold Loan लेने पर 7.5% ब्याज लेता है|
  • न्यूनतम 18 वर्ष की आयु से अधिकतम 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति इस लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Need Money Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai

SBI Gold Loan की पात्रता क्या है?

SBI Gold Loan के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं:

  • Age: आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • Purity of Gold: सोने के गहने को गिरवी रखने के लिए उसका 18 कैरेट से 22 कैरेट होना आवश्यक है।
  • Citizenship: आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

SBI Gold Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है?

दोस्तों इस SBI Gold Loan आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं जिन्हें आपको जमा करने की आवश्यकता होगी:

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • Identity Proof (any one): आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आदि।
  • Proof of Address (Any one): बजली बिल, पनि का बिल, टेलीफोन बिल, आदि।
  • एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए इन दो दस्तावेजों के अलावा किसी और दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं है।

SBI Gold Loan मे लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों SBI Gold Loan के लिए आवेदन, आपको ऑफलाइन ब्रांच जाकर ही करना होगा | क्योंकि इसमें गोल्ड को जमा करना पड़ता है ब्रांच में | और उसके वैल्यू के अनुसार आपको लोन की राशि प्रोवाइड की जाती है |

SBI Gold Loan Official Website – click

SBI Gold Loan ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के ब्रांच में जाएं |
फिर अपने गोल्ड या ज्वेलरी के साथ जरूरी दस्तावेजों को साथ में ले जाएं |
उसके बाद बैंक मैनेजर से बात करें |
फिर इसके बाद आपके गोल्ड की क्वालिटी और वैल्यू देखी जाएगी |
और साथ में दस्तावेजों का भी सत्यापन किया जाएगा |
फिर आपके गोल्ड की जितनी वैल्यू होगी उतना लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
और आधा एक घंटा के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी |

इसे भी पढ़े – CreditBean Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai

SBI Gold Loan Contact Details & Customer Care Number

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप SBI Gold Loan में संपर्क कर सकते हैं-

  • Helpline Number (Contact Number) – 1800 1234 (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free),1800 2100(toll-free) or 080-26599990.
  • Email ID : – contactcentre@sbi
  • Official Website :- https://sbi.co.in/

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको SBI Gold Loan यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

Leave a Comment