यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India – UBI) को 11 नवंबर 1919 को मुंबई में एक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था
वर्ष 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समयइस बैंक की सिर्फ चार शाखाएँ 3 मुंबई और 1 सौराष्ट्र में थी
यह एक बेसिक सेविंग अकाउंट है, जिसमें आपको Minimum balance maintenance रखना आवश्यक नही है।
इस अकाउंट के अंतर्गत खाताधारकों को ATM / रूपे Debit Card आदि की सुविधाएँ मिलती है ।
खाताधारक शाखाओं और ATM सहित 1 महीने में अधिकतम 4 निकासी कर सकते हैं।
सभी फ्लेक्सी जमा खाताधारकों को एक Debit Card नि:शुल्क प्रदान किया जाता है ।
Account Holders NEFT/RTGS सुविधा के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष 5 check books free में प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदनकर्ता की Age 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है |
Account Holder के नाबालिग होने पर उनके माता-पिता या अभिभावक अकॉउंट ओपन कर सकते हैं |
दोस्तों अगर union bank account opening online के बारे में अधिक जानना चाहते है तो नीचे दिए हुऐ लिंक पर क्लिक करें|
Arrow
Click Here