दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलते हैं | अगर आपको भी Bank Of Baroda Zero Balance Account Opening Online खोलना है|

– bank of baroda zero balance account के तहत 2 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल इन्सुरेंस मिलता है।

– कस्टमर की अन्य किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 30000 रूपये का लाइफ इन्सुरेंस मिलता है।

– 6 महीने तक सभी लेन देन करने पर बैंक द्वारा ओवर ड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है जिसके तहत अगर खाते में पैसे भी नहीं हैं तो भी पैसा निकाला जा सकता है।

– ओवरड्राफ्ट सुविधा में 10000 रूपये तक का एडवांस कैश इस्तेमाल किया जा सकता है।

– इसमें कस्टमर की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।

इसमें सबसे पहले आपको Bank Of Baroda Zero Balance Account Open करने के लिए इसकी official website पर जाना है| 

उसके बाद Accounts के सब मेनू में “Pradhan Mantri jan-Dhan Yojana Account” के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर bank of baroda online account एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। 

– फिर उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल एड्रेस भरें। – फिर उसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरें जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है।

– फिर इसके बाद अपना स्टेट सेलेक्ट करें और उसके बाद अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच सेलेक्ट करें। – फिर स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड है उसे वेरिफिकेशन कोड में डालें।

– उसके बाद निचे टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स को सेलेक्ट करें और “Submit” पर क्लिक करें।

– अगले पेज पर आपकी पर्सनल डिटेल्स आपके आधार कार्ड से पिक कर ली जाती हैं। – अब अपना पैन कार्ड नंबर डालने , मात पिता की डिटेल्स डालें।

– अब अपना नॉमिनी का नाम डाले और रिलेशन डालने। – आपके मोबाइल पर एक OTP रिसीव होगा OTP स्क्रीन पर डालकर उसे वेलिडेट करें।

अंत में bank of baroda zero balance account opening online फॉर्म सही से भरने के बाद इसे सबमिट करें। 

– सबमिट करने के आबाद आपका bank of baroda zero balance account खुल जायेगा जिसे आप ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।