आज हम इस पोस्ट में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है इसके बारे में full details में जाएंगे

 Axis Bank भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है | इस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक था | एक्सिस बैंक एक भारतीय बैंक और फाइनेंसियल सर्विसजन देने वाली कंपनी है इसका मुंबई महाराष्ट्र में हेडक्वार्टर है|

एक्सिस बैंक क्या है?

 Axis Bank आपको 50000 से लेकर 15 लाख तक का एक बड़ा रकम वाला पर्सनल लोन देने का प्रदान करता है|

एक्सिस बैंक लोन कितना तक का देता है?

दोस्तों इन बैंकों में आपको 1 साल की अविधि से लेकर 5 साल के लिए पर्सनल लोन देता है | और साथ ही साथ होम लोन के लिए 30 सालों के लिए दिया जाता है|

एक्सिस बैंक लोन कितने दिनों के लिए मिलता है?

 इस बैंक में पर्सनल लोन लेने पर 12% से लेकर 24% ब्याज लेता है| और जबकि होम लोन में यह ब्याज दर 7% से शुरू हो जाती है|

 एक्सिस बैंक लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

  Age: आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए। Monthly Income : आवेदक की मासिक आए कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता क्या है?

  दोस्तों नीचे दिए गए नंबरों पर सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं।  1-860-419-5555 1-860-500-5555

एक्सिस बैंक कस्टमर केयर

   Axis Bank Personal  Loan  लेने के लिए पूरी प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करें