Username Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग financestock.in पर, आज हम जानेगे जिसके बारे में आजकल हर कोई internet पर सर्च कर रहा है. तो अगर आप भी Username Kya Hota Hai के बारे जानना चाहते है तो इस पोस्ट कों अंत तक जरुर पढ़े.

Username Kya Hota Hai

दोस्तों Username को हिंदी में एक प्रकार का यूनिक नाम / उपयोगकर्ता का नाम कहते है. जिसका मतलब होता है कि website / app को उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता (user) का नाम. आसान भाषा में कहा जाए तो जिस तरह आपके घर का नंबर होता है, उसी तरह Internet पर आपका account number username होता है।

Example:

यदि आप नहीं जानते कि username कैसे बनाया जाता है, तो username बनाना सबसे आसान तरीका है। आपको बस इतना करना है कि इसके सामने अपना नाम और अपना जन्म का साल दर्ज करना है, जिसे आप भी याद रख सकते हैं।

अगर आपका नाम Anand है और आपका Birth Year 1997 है तो आप आपका यूजरनाम –

  • Anand1997

यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Username Kya Hota Hai यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

Leave a Comment