नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग पर, आज की इस पोस्ट में हम Union Bank of India Online Account Opening Zero Balance के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट में Union Bank Online Account Opening Zero Balance से संबंधित उन सभी कारकों पर चर्चा करेंगे जो आपके लिए जानना आवश्यक है। तो दोस्तों आप से यही कहेगें की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
यूनियन बैंक ऑनलाइन खाते की विशेषताएं कौन-कौन सी है? (Union Bank of India Online Account Features)
दोस्तों इस Online Account को यूनियन बैंक ने 4 भागो में बांटा गया है जिसमे minimum balance की राशि भी अलग अलग रखी गई है।
यदि आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं और चेक बुक लेना चाहते हैं, तो न्यूनतम शेष राशि इस प्रकार है।
- ग्रामीण एरिया (Rural area) – 250 रूपये।
- सेमि अर्बन एरिया (Semi Urban Area) – 500 रूपये।
- अर्बन एरिया (Urban Area) – 1000 रूपये
- मेट्रो एरिया (Metro Area) – 1000 रूपये।
यूनियन बैंक में अकाउंट खोलने हेतु पात्रता (Union Bank Opening Account Eligibility)
- इसमें आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
- इसमें आवेदनकर्ता की Age 18 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है |
- इसमें अकाउंट होल्डर के नाबालिग होने पर उनके माता-पिता या अभिभावक Account Open कर सकते हैं |
- इसमें Account Holders को गवर्नमेंट द्वारा Approved बैंक को पहचान और पते का वैलिड प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है |
यूनियन बैंक में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज (Union Bank Account Opening Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
- सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र (Government Issued Photo Identity card)
यह भी पढ़ें- Bank Of Baroda Zero Balance Account Open
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑनलाइन खाता खोलना जीरो बैलेंस ( Union Bank Online Account Opening Zero Balance)
Step – 1 :- दोस्तों इसमें सबसे पहले आपको Union Bank के Official Website में जाना होगा|
Step – 2 :- फिर उसके बाद “Product” के Option को आपको Click करना होगा|
Step – 3 :- अब “Accounts and Deposit” में आपको Click करना होगा|
Step – 4 :- फिर उसके बाद “Union Digital Saving Account” में आपको Click करना होगा| यहां पर आपकी Account/Cards की सारी details Show होने लगेगी | दोस्तों आप अच्छे से पढ़ लेना |
Step – 5 :- अब फिर “Digital Banking” के Option में जाना है|
Step – 6 :- फिर उसके बाद “Cards” पे Click करना है|
Step – 7 :- अब फिर “Saving Account” पे Click करना है|
Step – 8 :- फिर उसके बाद “Click here For” पे Click करना है|
यह भी पढ़ें- Axis Bank Account Opening Zero Balance
एक छोटा सा Form आ जाएगा |
Step – 9 :- अब फिर “Union Digital Saving Account” को select करना है| बाकी अपना सारा कुछ भर के Click Continue.
Step – 10 :- फिर Continue पे Click करने के बाद आपके Mobile No. और Email दोनों में OTP आएगा | OTP डालने के बाद Click Continue.
Step – 11 :- इसके बाद आपको अपना Address और Other Details डालना होगा | आपको सारी details fill कर लेनी है, ज़्यादा कुछ मुश्किल है नहीं | Click Continue.
अब आपसे Nominee Details डालने को कहा जाएगा।
Step – 12 :- यदि आप अपना Nominee Details दर्ज करना चाहते हैं तो Nominee Required में Yes करो वरना No.
अगर हां तो Nominee की सारी Details भरें और साथ में अपनी मनचाही सारी सुविधाएं चुनें. Internet Banking, ATM cum Debit Card, Mobile Banking, SMS Banking और Cheque Book जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Click Save >> Click Submit Application.
फिर इसमें Application Submit Successfully का message आ जाएगा | Application No या reference No. से आप अपने application को Track कर पाओगे | Account Open होते ही Bank के तरफ से Call आ जाएगा, नहीं तो दो Photo और Aadhar और Pan Card की Photocopy आपको branch में जमा करना होगा KYC के लिए |
यह भी पढ़ें- RBL Bank Zero Balance Account
Conclusion
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!