Jio 61 Plan Full Details: आपको भी लगता है कि महंगे प्लान्स के साथ-साथ Reliance Jio 5G का लुत्फ उठाया जा रहा है तो ऐसा नहीं है। कंपनी ने यूजर्स को केवल 61 रुपये में 5G स्पीड देने का फैसला किया है, देखें इस प्लान की पूरी डिटेल।
Reliance Jio 5G Best Plans: दोस्तों टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने धीरे-धीरे देशभर में अपनी 5G सर्विसेज को रोलआउट शुरू करते जा रही है. और 5G सर्विस को रोलआउट करने के साथ ही साथ अब कंपनी उन यूजर्स के लिए Jio 5G Upgrade Plan लॉन्च भी कर दिया है अब जो यूजर्स 4जी छोड़ 5जी सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं. बता दें कि वैसे तो कंपनी के 249 रुपये से ऊपर के सभी रीचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है लेकिन अगर कोई यूजर इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहता है तो अब जियो सिर्फ 61 रुपये के खर्च में 5G Speed Offer कर रही है. तो दोस्तों आइए आप लोगों को बताते हैं कि 61 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ आप लोगों को क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे
Jio 61 Plan Full Details: दोस्तों यह आर्टिकल आप लोगों के जानकारी के लिए लिखा गया है और यह जियो के तरफ से दिया गया है डेटा प्लान, अब आप समझ ही गए होंगे कि ये प्लान आप लोगों को इस कीमत में आपके मौजूदा प्लान के साथ 5जी डेटा का मजा देगा.
इस प्लान के साथ आपको डेटा के अलावा अन्य कोई भी बेनिफिट नहीं मिलेगा यानी ना ही इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी.
दोस्तों इस 61 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 5G Data ऑफर कर रही है. ये प्लान रिलायंस जियो की आधिकारिक साइट और कंपनी के माय जियो ऐप पर 5जी अपग्रेड सेक्शन में नजर आएगा, यानी आप चाहें तो इस प्लान को कंपनी की ऑफिशियल साइट से या फिर कंपनी के ऐप के जरिए आसानी से रीचार्ज कर सकेंगे.
Jio 61 Plan Validity जानें: तो दोस्तों आइए जानते हैं कि आप डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा इस प्लान को कहां से रिचार्ज कर सकते हैं, इसकी जानकारी हमने आपको दे दी है, अब बात करते हैं इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की। इस प्लान के साथ आपको आपके मौजूदा प्लान जितनी वैलिडिटी मिलेगी यानी आपके मौजूदा प्लान की बाकी वैलिडिटी तक यह प्लान चलता रहेगा, इस प्लान के लिए अलग से कोई वैलिडिटी नहीं है।
- यह भी पढ़ें- E Shram Card Balance Check
- यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change
- यह भी पढ़ें- Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise Le