नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग पर, आज की इस पोस्ट में हम RBL Bank Zero Balance Account, ZERO Balance Bank Account Opening Online, RBL Zero Balance Account Opening के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट में RBL Bank Zero Balance Account 2022 से संबंधित उन सभी कारकों पर चर्चा करेंगे जो आपके लिए जानना आवश्यक है। तो दोस्तों आप से यही कहेगें की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
आरबीएल बैंक में खाता खुलवाने के लिए डॉक्यूमेंट कौन- कौन होना चाहिये? (RBL Bank Account Open Eligibility)
भारत का स्थाई नागरिक RBL बैंक में खाता खुलवा सकता है |
आधार कार्ड (Aadhar Card)
पैन कार्ड (Pan Card)
मोबाइल नंबर |
न्यूनतम आयु 18 वर्ष |
ई-मेल एड्रेस |
पासपोर्ट साइज फोटो |
यह भी पढ़ें- Axis Bank Account Opening Zero Balance
आरबीएल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के तीन तरीके हैं। (RBL Bank Zero Balance Account )
आरबीएल बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, तरीके नीचे निम्नलिखित दिए गए है:
RBL बैंक वेबसाइट के माध्यम
Step 01 – इस लिंक https://www.rblbank.com/category/savings-accounts को खोलना होता है |
Step 02 – अब अपना आधार और पैन नंबर दर्ज करें
Step 03 – फिर वे उस प्रकार का खाता चुनें जिसे आप खोलना चाहते हैं
Step 04 – अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें
इस स्टेप को फॉलो करे आपका RBL बैंक डिजिटल बचत खाता खुल जायेगा।
RBL Bank Mobile Application के माध्यम से
Step 01: – प्लेस्टोर से RBL Mobank 2.0 एप्लिकेशन डाउनलोड करें
Step 02: – चरणों का पालन करें।
RBL बैंक ग्राहक सेवा के माध्यम से
यहां Click करें और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
उसके बाद आरबीएल बैंक का एक प्रतिनिधि आपको कॉल करेगा और खाता खोलने के लिए आपका मार्गदर्शन करेगा।
यह भी पढ़ें- Bank Of Baroda Zero Balance Account Open
Conclusion
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!