PDF Kya Hai | PDF Kaise Nikale जानिये सभी तरीके [2022]

दोस्तों, इस लेख में आप जानेंगे PDF Kaise Nikale , Image to PDF और Google Drive, Whatsapp तथा Camscanner से पीडीएफ निकाले. आज इस ऑनलाइन के दौर में काफी सारे काम मोबाइल से ही किये जा सकते हैं. लोग भी यही चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा मेहनत न करनी पड़े और सारे काम Mobile से ही हो जाये. दोस्तों आप सभी ने PDF file के बारे में तो सुना ही होगा। इसका इस्तेमाल इन दिनों काफी होने लगा है।

तो दोस्तों इसलिए कभी-कभी इसे बनाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन साथ ही अगर आपको Pdf बनाना नहीं आता है तो परेशानी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Pdf kaise nikale हैं, इससे पहले कि हम यह जान लें कि PDF file क्या है?

पीडीएफ क्या है? (PDF Kya Hai)

दोस्तों PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (Portable Document Format) है। पीडीएफ एक प्रकार का फाइल फॉर्मेट है। इसे Adobe कंपनी ने 1990 में बनाया था। आज के समय में बहुत से e-book मौजूद हैं। वे पीडीएफ प्रारूप में हैं। आप पीडीएफ का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर, मोबाइल या टैबलेट आदि में कर सकते हैं। आप PDF प्रारूप को आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।

PDF Kaise Nikale

PDF Kaise Nikale: PDF बनाने के लिए आपको Camscanner नाम केApp की जरूरत पड़ेगी। यह ऐप आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगी या फिर आप ऐप के नाम पर क्लिक करके इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इसे इनस्टॉल करके ओपन करें। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले ऐप को Open करने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा. इसे बायीं तरफ स्वाइप करना है.
  • फिर अब यहाँ Use Now पर क्लिक करें.
  • इसके बाद निचे कोने में दिए Camera के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • फिर अब Import पर क्लिक करें. आप चाहें तो किसी Document का फोटो खीच कर उसका Pdf बना सकते हैं,
  • या Image के अलावा दुसरे फॉर्मेट के फाइल का Pdf बनाना चाहते हैं तो Import files पर क्लिक करें.
  • अगर आप वहीँ पर दिए गए Image to Text के आप्शन पर क्लिक करते हैं तो उससे किसी भी फोटो को Text (लिखावट या स्केच) के रूप में Pdf बना सकते हैं.
  • उसके बाद Import या Import files में क्लिक करने के बाद files या images को सेलेक्ट करें.
  • फिर अब ऊपर Import पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ऊपर दिए गए PDF के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • अब आपका Pdf फाइल कुछ ही सेकंड्स में बन जायेगा. अब आप उसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- FD Full Form in Hindi

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको PDF Kya Hai इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है PDF Kaise Nikale. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.

Leave a Comment