Passbook Kho Jane Par Application

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग पर, आज इस पोस्ट के द्वारा आपको बताएंगे कि अगर हमारा bank passbook खो जाता है या bank में नया पासबुक बनवाना है तो उसके लिए बैंक में passbook kho jane par application कैसे लिख सकते हैं इस पोस्ट में आपको नया पासबुक बनवाने के लिए passbook kho jane par application कैसे लिखें और नया पासबुक के लिए passbook kho jane par application in English में कैसे लिख सकते हैं इन दोनों एप्लीकेशन की जानकारी इस पोस्ट में शेयर करूंगा आपको जिसमें अच्छा लगता है उसमें एप्लीकेशन को लिखकर आप अपने बैंक में दे सकते हैं और नया passbook हासिल कर सकते हैं। तो दोस्तों आपसे निवेदन यही करेंगे की आप सब इस ऑर्टिकल को अंत तक जरूर पढें|

Passbook Kho Jane Par Application

Passbook Kho Jane Par Application

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें

विषय – नई पासबुक बनाने के लिए एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम आनन्द कुमार यादव (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मेरा आपके बैंक में बचत खाता है जिसकी संख्या 18100001831 है। मेरा पासबुक दुर्भाग्यवश खो गया है (यहां पर अपने पासबुक खोने का कारण बताएं) । पासबुक ना होने के कारण मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे नई पासबुक प्रदान करने की महान कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

दिनांक :- DD-MM-YYYY (एप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)

आपका खाताधारक
नाम :- आनन्द कुमार यादव
पता :- Daudpur, Goarkhpur (UP)
बैंक खाता संख्या :- 18100001831
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे

यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi

Passbook Kho Jane Par Application in English

Passbook Kho Jane Par Application 1

To
Mr. Branch Manager Sir,
Here enter the name of your bank branch

Subject – Application for making new passbook

Sir,

I humbly request that my name is Rohit Soni (write your name here). I have a savings account with your bank whose number is 22650808191. I have unfortunately lost my passbook (Give here the reason for losing your passbook). I am facing many problems due to not having passbook.

Therefore, I request you to kindly give me a new passbook, for this I will always be grateful to you.

Thank you !

Date :- DD-MM-YYYY (Write the date of submission of application)

your account holder
Name :- Rohit Soni
Address :- ABC Nagar, Rewa (MP)
Bank Account Number :- 22650808191
Signature :- Sign your

यह भी पढ़ें- ATM Block Application in Hindi

नोट:- यदि किसी खाताधारक की पासबुक गुम हो जाती है तो वह सबसे पहले इसकी सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें और अपने खाते से संबंधित बैंक में इसकी लिखित जानकारी दें। और बैंक प्रबंधक से अनुरोध किया जाना चाहिए कि जब तक एक नई पासबुक उत्पन्न न हो जाए, तब तक हमारे खाते से कोई लेनदेन न करें।

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Passbook Kho Jane Par Application यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

Leave a Comment