नमस्कार दोस्तों मैं हूँ आनंद आज की इस पोस्ट में हम KOKO Loan app के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट में हम KOKO Loan app से जुड़े उन सभी कारकों पर चर्चा करेंगे जिन्हें आपको जानना आवश्यक है। तो आज मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूं उसका नाम है KOKO Loan app , तो आज हम जानेंगे की किस तरह आप घर बैठे KOKO Loan app से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, KOKO Loan app से आपको कितना लोन मिलेगा, KOKO Loan app से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, KOKO Loan app से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, KOKO Loan app से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, KOKO Loan app से कौन-कौन लोन ले सकता है, तो दोस्तों आप सभी से अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक पढ़ें तो आइए जानते हैं KOKO Loan app के बारे में।
KOKO Loan App Review
दोस्तों KOKO Loan App एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला एप्प है। दोस्तों मैं आपको बता दूं कि का असली मकसद छोटे-छोटे लोन प्रदान करना है जिससे वह लोग जिन्हें छोटे लोन की आवश्यकता है वह इस लोन का फायदा उठा सकें।
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि KOKO Loan App की शुरुआत 29 दिसंबर ,2020 को हुई थी और दोस्तों KOKO Loan app से आप 2000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का लोन देती है
KOKO Loan App से कितना लोन मिलेगा?
यदि आप KOKO Loan App के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो KOKO Loan App आपको 2000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का लोन देती है, जिससे हम कुछ भी कर सकते है अपना बिजनेस वगैरा खोल सकते है वो लाइफ में अपग्रेड कर सकते है।
KOKO Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
दोस्तों KOKO Loan App से लोन लेने पर हमे कम से कम 91 दिनों से लेकर ज्यादा से ज्यादा 180 दिनों का समय मिल जाता है।
KOKO Loan App से कितने ब्याज पर लोन मिलेगा?
यदि KOKO Loan App से लोन लेने पर हमे कम से कम10 % और ज्यादा से ज्यादा 27% तक का ब्याज लग जाता है।
Example:-
मान लीजिए आपने कोको लोन ऐप से 11% ब्याज दर पर 91 दिनों के लिए 15,000 रुपये का लोन लिया। तो दोस्तों आपको 91 दिनों के बाद कुल 15,410 रुपये का कर्ज चुकाना होगा।
KOKO Loan App से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- आधार कार्ड। (Aadhar Card)
- पैन कार्ड। (Pan Card)
- सेल्फी। (Selfie)
KOKO Loan App से कौन-कौन लोन ले सकता है?
- भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- 18 से ज्यादा आपकी उम्र होनी चाहिए।
- कमाई का जरिया होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – CreditBean Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai
KOKO Loan App से लोन लेने पर क्या-क्या फायदे है?
- आपको 2000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक का लोन देती है
- 91 दिन तक का आपको समय मिल जाता है।
- 100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
- कोई भी कोलेटरल और गारंटर की जरूरत नही होती।
- कोई भी सैलरी स्लिप नही लगती।
- आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते है।
KOKO Loan App से लोन कैसे ले?
- KOKO Loan App को पहले इंस्टॉल करे प्ले स्टोर से।
- फिर अपना मोबाइल नम्बर डालकर लॉगिन हो जाना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म भर दे।
- फिर KYC दस्तावेज अपलोड करें।
- अपनी बैंक की जानकारी दे देनी है।
- फिर आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा।
- आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते है।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको KOKO Loan App यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।