Hello friend एक बार फिर आपका स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट www.financestock.in पर और आज हम इस पोस्ट में जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन इन हिंदी है इसके बारे में full details में जाएंगे| दोस्तों आप बता दें कि अगर आप Joint Account Application In Hindi लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट को अंतत जरूर पढ़ें|
Joint Account Application
अगर आपके पास पहले से बचत खाता है और आप उसी बचत खाते में किसी और को जोड़ना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने चालू बचत खाते को संयुक्त खाते में बदलना होगा। यदि एक से अधिक व्यक्ति बचत खाते से जुड़े हैं, तो इसे संयुक्त खाता कहा जाता है।
ऐसे में एक से ज्यादा लोग आपका ज्वाइंट अकाउंट चलाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पति पत्नी, परिवार के किसी अन्य सदस्य या किसी बिजनेस पार्टनर को संयुक्त खाते में जोड़ा जा सकता है।
Joint Account Application In Hindi
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक खाता संलग्न करने के लिए के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: 18XXXXXXXX31
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: 18XXXXXXXX31
मैं अपने बैंक खाते के साथ अपनी पत्नी (पत्नी का नाम) का खाता जोड़ना चाहता हूं।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे बैंक खाते के साथ मेरी पत्नी का नाम जोड़ने की कृपा करें और साथ में उन्हें इस खाते की पासबुक और एटीएम भी प्रदान करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। 18XXXXXXXX31
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi
Joint Account Application In English
To,
Bank Manager,
bank branch name,
Bank address,
Subject: Application Form for Attachment of Bank Account A/C No.: 18XXXXXXXX31
Sir,
I have a savings account with your bank branch whose number is no. A/C: 18XXXXXXXX31
I want to link my wife’s (wife’s name) account with my bank account.
So you are requested to kindly add my wife’s name with my bank account and also provide her passbook and ATM of this account.
Sincerely
Your name?
A/C No. 18XXXXXXXX31
mobile number:
Know:
Signature:
यह भी पढ़ें- ATM Block Application in Hindi
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको AJoint Account Application In Hindi इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको Aजॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन इन हिंदी. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.