दोस्तों अगर आप ICICI Bank Home Loan लेना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है, क्योकि मै आज इस पोस्ट में आपको ICICI Bank Home Loan के कुछ popular बात (ICICI Bank Home Loan in Hindi 2022 ) बताने वाला हूँ. जिनके Help से आप घर बैठे लोन सकते है. अगर आपके पास अपना खुद का घर नहीं है और आप अपने घर के सपने को पूरा करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो आप Home Loan ले सकते है | आज हम इस article में जानेगे की आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या है , इस होम लोन की Interest Rate क्या है, इस होम लोन के लिए हम किस प्रकार से आवेदन कर सकते है आदि | इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस article को पूरा अंत तक पढ़े |
ICICI Bank Home Loan क्या है? (What is ICICI Bank Home Loan)
दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक आपके लिए बहुत सी होम लोन योजनाओं की पेशकश करके आपको एक घर बनाने या खरीदने में मदद करता है। इस बैंक को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों हेतु “क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना” प्रस्तुत करते हुए प्रसन्नता है। इस योजना की घोषणा हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी| तो आइये जानते है ICICI Bank Home Loan Full Details क्या क्या है|
ICICI Bank Home Loan Full Details
लोन राशि | आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार |
ब्याज दर | 6.75% |
प्री–क्लोजर चार्जेस | 2% बची हुई राशि का |
लोन अवधि | 30 साल तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | लोन राशि का 0.50% + GST |
पहचान प्रमाण | पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट |
उम्र | वेतनभोगी के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष स्वरोजगार के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष |
ICICI Bank Housing Loan की विशेषताएं और लाभ क्या है?
- इसमें आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिए गए होम लोन को चुकाने के लिए बैंक 30 साल तक की अवधि प्रदान करता है।
- इसमें आईसीआईसीआई बैंक 6.75% प्रति वर्ष से शुरू होने वाले सस्ती ब्याज दरें और फ्लोटिंग और फिक्स्ड दोनों विकल्प प्रदान करता है।
- इसमें कोई भी व्यक्ति salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) और self employed (स्वरोजगार) इस होम लोन के लिए apply कर सकता है |
- इसमें आईसीआईसीआई होम लोन पर आप 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स लाभ प्राप्त सकते है।
- इसमें 30 वर्ष की लम्बी अवधि के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन ले सकते है |
- इसमें आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन या अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर के ऑफलाइन ICICI Home Loan के लिए apply कर सकते है |
- आईसीआईसीआई बैंक कई प्रकार के होम लोन जैसे की प्रधानमंत्री आवास योजना, टॉप अप लोन प्रदान करता है |
- इसमें आप होम लोन लेने से पहले आपको आईसीआईसीआई होम लोन कैलकुलेटर 2022 का उपयोग करके अपने होम लोन की EMI की गणना कर लेनी चाहिए |
- बैंक के हेल्पलाइन नंबर 9022499400 पर मिस कॉल करके भी आप होम लोन के लिए apply कर सकते हो |
- इस ICICI Bank Home Loan की ईएमआई प्रति लाख ₹ 649 से शुरू होती है|
आईसीआईसीआई होम लोन की ब्याज़ दर क्या-क्या है? (ICICI Home Loan Interest Rate)
लोन राशि | नौकरीपेशा के लिए | स्वरोजगार के लिए |
35 लाख तक | 6.75% – 7.60% | 7.05% – 7.85% |
35 लाख से 75 लाख तक | 7.00% – 7.75% | 7.10% -7.95% |
75 लाख से अधिक | 7.00% – 7.95% | 7.10% – 8.05% |
ICICI Home Loan Schemes (योजनाए) | ||
ICICI होम लोन | 6.75% – 8.80% | 8.70% – 8.90% |
स्टेप अप होम लोन | 8.55% – 9.50% | 8.60% – 9.55% |
घर सुधार लोन | 8.25% – 9.50% | 8.30% – 9.25% |
30 वर्ष होम लोन | 9.75% – 14.55% | 9.75% – 14.55% |
ग्रामीण आवास लोन | 8.35% – 9.35% | 8.40% – 9.65% |
टॉप अप लोन | 8.25% तक | 8.25% तक |
आईसीआईसीआई होम लोन पात्रता क्या-क्या है? (ICICI Home Loan Eligibilty
- इसमें कोई भी व्यक्ति चाहे वो salaried person (वेतनभोगी व्यक्ति) हो या self employed (स्वरोजगार) हो वो इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए | ICICI Home Loan Hindi
- स्व नियोजित व्यक्ति की आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए |
- रोजगार: ICICI Bank Housing Loan के लिए वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
- निवासी: ICICI Bank Home Loan कोई भी भारतीय नागरिक या अनिवासी भारतीय (एनआरआई) व्यक्ति ले सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए दस्तावेज क्या है? (Documents required for icici bank home loan)
- पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड के साथ आधार सहमति फॉर्म/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
- निवास का प्रमाण: आधार कार्ड के साथ आधार सहमति फॉर्म / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड / बिजली या गैस बिल / टेलीफोन बिल / पानी बिल
- फोटो
- पैन कार्ड
- आय का प्रमाण: पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची / पिछले छह महीनों के लिए बैंक स्टेटमेंट जहां वेतन / आय जमा की जाती है / नवीनतम फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for ICICI Bank Home Loan)
Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| और फिर वहाँ कुछ आवश्यक जानकारी जैसे, लोन राशि, संपत्ति डेटल्स, व्यवसाय की जानकारी और अपना फोन नंबर आवेदन पत्र भरना होगा।
Step 2: फिर आईसीआईसीआई बैंक का एक अधिकारी आपको लोन के बारे में बताने के लिए कॉल करेगा।
Step 3: उसके बाद जब आप अपने लोन आवेदन को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हो जाते हैं, तो आपको अपनी आय और संपत्ति के दस्तावेज ऑनलाइन जमा करने होंगे या आईसीआईसीआई बैंक का कोई एक प्रतिनिधि आपकी सुविधा के अनुसार आपके दस्तावेज लेने के लिए आपके घर या ऑफिस का दौरा करेगा।
Step 4: आईसीआईसीआई बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस जमा करने और आपकी पात्रता की जाच करने के लिए के लिए कुछ दिन लेने के लिए कहेगा।
Step 5: यदि आप पात्र हैं तो आपको आईसीआईसीआई बैंक एक स्वीकृति पत्र जारी करेगा और आपको बैंक के साथ एक लोन समझौते (Agreement) पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद, लोन राशि आपके खाते में डाल दी जाएगी।
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कस्टमर केयर ( ICICI Bank Home Loan Customer Care)
आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर (CICI Bank Customer Care Number) – पूरे भारत में हमारे 24×7 टोल फ्री नंबर 1860 120 7777 पर कॉल करें।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको ICICI Bank Home Loan यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।