Facebook Par like Kaise Badhaye [2023]

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है Financestock.in ब्लॉग पर! आज हम आपके लिए facebook par like kaise badhaye लेकर आए हैं अगर आपके भी Facebook पर ज्यादा like नहीं आतें और आप चाहते हैं की आपके Facebook पर अच्छे लाइक्स आएं तो यहाँ बताई गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है क्योंकि आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है की Facebook पर Like कैसे बढ़ाए 2023 में|

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 2023

दोस्तों फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के लिए आपको अच्छे कंटेंट के साथ-साथ थोड़ी प्लानिंग भी करनी होगी। हम आपको 21 Tips बता रहे है जिन्हे अपना कर कोई भी फेसबुक लाइक्स को बहुत तीजे से बढ़ा सकता है।

  1. Viral Topics पर Post करे।
  2. Website या Blog पर Facebook Pop-Up का इस्तेमाल करे
  3. Facebook live का इस्तेमाल करे।
  4. Partnership करे दूसरे Pages के साथ कर सकते है।
  5. अपने फ्रेंड्स को पोस्ट में Tag करे भी कर सकते है।
  6. कमैंट्स के रिस्पांस से Facebook Par Like Kaise Badhaye जा सकते है।
  7. फेसबुक ads का इस्तेमाल करे।
  8. अपने फेसबुक कंटेंट की Reach बढ़ाये।
  9. अपनी Niche के हिसाब से Content पोस्ट करे।
  10. Informative Content डाले।
  11. Content को short रखे।
  12. Up-to Date कंटेंट ही फेसबुक पर शेयर करे।
  13. अपने फेसबुक पेज के लिए Goals set करे।
  14. Facebook insights का इस्तेमाल करे।
  15. Discout Coupons या ऐसा कुछ शेयर करे।
  16. फेसबुक के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर करे।
  17. High quality फोटोज और वीडियोस का इस्तेमाल करे।
  18. अपने फेसबुक फ्रेंड्स को लाइक्स करने के लिए invite करे।
  19. Messages का रिप्लाई करे।
  20. अपने जैसे Facebook Pages और Groups को फॉलो करे।
  21. 21. Hashtags का Use करें।

Facebook Par Like Kaise Badhaye

दोस्तों Facebook पर Like बढ़ाने के लिए जरुरी है की लोगो को आपका कंटेंट पसंद आये लेकिन उससे भी जरुरी है की सही लोगो तक आपका Facebook Content पहुंचे भी।

लोग तभी तो आपकी Facebook Post या वीडियोस को लिखे करेंगे जब वो उन्हें देखेंगे, इसलिए आपको अपनेFacebook Content की reach बढ़ने पर भी ध्यान देना है जिसमे आपको ये 21 tips मदद करेगी।

1. Viral Topics पर Post करे।

दोस्तों Facebook पर कोई पोस्ट कब वायरल हो जाये यह किसको भी पता नहीं है, बस आपको ऐसे ही Viral content पर काम करते रहना है.

दोस्तों वायरल कंटेंट रातो-रात आपके फेसबुक लाइक्स को लाखो में पंहुचा सकता है। इसलिए हमेशा वायरल कंटेंट पर अपनी पोस्ट तैयार करे लेकिन ध्यान रहे की आप कोई गलत जानकारी शेयर ना करे।

2. Website या Blog पर Facebook Pop-Up का इस्तेमाल करे

दोस्तों अगर आप कोई Website या Blog चलते है तो आपको उस पर अपने Facebook पेज या Profile को ऐड करना चाहिए ताकि वहाँ से भी आप Facebook Likes पा सके।

जैसा कि इसमें Facebook pop-up काफी असर दार साबित होते है। आप भी अपने Blog पर fb page का Pop-Up लगा सकते है।

इससे जो भी आपके blog पर आएगा अगर उसे आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो वो आपके फेसबुक पेज को भी like करेगा।

3. Facebook live का इस्तेमाल करे

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए जैसे हमने आपको इंस्टाग्राम लाइव के बारे में बताया था ठीक उसी तरह से आप Facebook Par Like Kaise Badhaye के लिए भी facebook Live के इस्तेमाल से ज्यादा audience तक पहुंच सकते है।

आप Facebook Live का इस्त्माल कर सकते हैं। यह एक सुविधा है जो आपको अपने Facebook पेज या समूह पर जीवन व्यूहल स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Facebook Live स्ट्रीम कर सकते हैं।

यहां कुछ स्टेप हैं जो आपको Facebook Live स्ट्रीम करने में मदद करेंगे:

  • अपने Facebook खाते में लॉग इन करें।
  • अपने फोन या कंप्यूटर से वीडियो बनाने के लिए एक वीडियो अनुप्रयोग खोलें (जैसे कि Facebook मैनेजर, कैमरा या कोई अन्य वीडियो अनुप्रयोग)।
  • अपने वीडियो अनुप्रयोग में “लाइव” बटन पर क्लिक करें।
  • आपको एक शीर्षक और विवरण दर्ज करने की जरूरत होगी। आप अपने लाइव स्ट्रीम के लिए एक छवि या वीडियो भी जोड़ सकते हैं।

4. Partnership करे दूसरे Pages के साथ कर सकते है

आप अपनी Niche में दूसरे फेसबुक pages और groups के admins को कांटेक्ट करे और Partnership करे। इससे आप नयी ऑडियंस के साथ अपने कंटेंट को शेयर कर पाएंगे।

दोस्तों इसमें आपको पार्टनरशिप में आपको दूसरे creators के साथ काम करने और उनकी technique सीखने को मिलती है जिससे आपको फेसबुक पर ग्रो करने में मदद मिलती है।

5. अपने फ्रेंड्स को पोस्ट में Tag करे भी कर सकते है

दोस्तों Organic तरीका फ्री तो है लेकिन अपनी पोस्ट को ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आपको खुद भी काफी काम करना होगा इसमें Tag का इस्तेमाल करना काफी अच्छा होता है।

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए 2022 के लिए आप Tag से अपने कंटेंट को सीधा अपने फ्रेंड की Wall पर दिखा सकते है जिससे उनके फ्रेंड्स भी आपके कंटेंट को देख पाते है।

इस तरह से आप नयी ऑडियंस के लाइक्स fb पर ले सकते है बिना ads के, लेकिन इसके लिए जरुरी है आप अच्छी posts डाले तभी log आपके Tags को approve करेंगे।

6. कमैंट्स के रिस्पांस से Facebook Par Like Kaise Badhaye जा सकते है|

अगर आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स और फोल्लोवेर्स के साथ अच्छा कनेक्शन बना पाते है तो बहुत चान्सेस होते है की वो आपके कंटेंट को शेयर करे।

सोशल मीडिया पर ग्रो करने के लिए Engagement यानि Likes और comments के बहुत जरुरी फैक्टर है। इसलिए आप जितना हो सके Comments का रिस्पांस दे।

इससे आपके Facebook Followers आपसे ज्यादा connect हो पाते है और आपके content के साथ ज्यादा engage होते है जिससे फेसबुक खुद ही आपने कंटेंट को प्रमोट करने लगता है।

7. Facebook ads का इस्तेमाल करे

दोस्तों अगर आप कम समय में जल्दी रिजल्ट देखना चाहते है तो Facebook ads का इस्तेमाल करके फेसबुक पर लाइक्स बढ़ा सकते है.

Facebook Par Like Kaise Badhaye में अगर आप ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते तो फेसबुक ads आप इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook ads के जरिये आप जितनी audience के साथ चाहे अपने कंटेंट, Page या ग्रुप को शेयर कर सकते है। आप अपने fb लाइक्स को ads की मदद से बहुत काम समय में बढ़ा सकते है।

8. अपने फेसबुक कंटेंट की Reach बढ़ाये

ज्यादा लाइक्स पाने के लिए जरुरी है की आपके Fb पेज, Group या Post को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके। फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाए के लिए आपको अपने पेज को ज्यादा लोगो तक पहुंचना होगा।

इसके लिए आपको अपने कंटेंट की रीच को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। इसमें आप शेयर और Tag का इसमटेल करे साथ ही Trending topic पर पोस्ट डाले।

9. अपनी Niche के हिसाब से Content पोस्ट करे

फेसबुक पर बहुत जरुरी है की आप अपनी niche के हिसाब से ही कंटेंट पोस्ट करे। फेसबुक पर आपके Page group या profile को लोग किसी वजह से फॉलो करते है।

उदाहरण के लिए अगर आप Movies के कंटेंट पब्लिश करते है और इसी से आपके फोल्लोवेर्स बने है तो आपको उसी तरह का कंटेंट डालना चाहिए अपने फेसबुक पर।

अगर आप कभी Entertainment कभी Tech या Health का content डालेंगे तो आपके फेसबुक Followers आपकी फेसबुक पोस्ट्स को Like नहीं करेंगे।

क्युकी उन्होंने आपके फेसबुक पेज या ग्रुप को एंटरटेनमेंट के कंटेंट की वजह से Like लिया था और आप उन्हें Tech की पोस्ट दिखा रहे हो। तो ऐसी गलती ना करे।

10. Informative Content डाले

सोशल मीडिया जानकारी प्राप्त करने का भी काफी अच्छा प्लेटफार्म बन गया है। फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए के लिए आप भी हमेशा ऐसा कंटेंट पब्लिश करने की कोशिश जो इन्फोर्मटिवे हो।

जब आप ऐसा कंटेंट डालते है जो लोगो को हेल्प करता है जैसे Job vacany या कोई जरुरी खबर तो लोग हमेशा ऐसे Updates पाने के लिए फेसबुक पर आपको like करते है।

Facebook par Like kaise badhaye का ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्युकी इसमें आप अपनी फेसबुक Audience की मदद कर रहे है।

11. Content को short रखे

आज की इस Busy दुनिया में किसी के पास वक़्त नहीं है की वो लम्बे-लम्बे कंटेंट को पढ़े या लम्बी वीडियोस देखे फेसबुक पर इसलिए अपने कंटेंट को जितना हो सके छोटा रखे।

इसका उदाहर है Youtube shorts और Instagram Reels जो आप बहुत पॉपुलर हो रहे है। ये वीडियोस 30sec की होती है जिन्हे लोग देखना पसंद करते है।

Research में देखा गया है की Short videos ज्यादा लोग पसंद करते है Long videos से। इसलिए आप facebook par like पाने के लिए अपने कंटेंट को short रखे।

12. Up-to Date कंटेंट ही फेसबुक पर शेयर करे

फेसबुक हो या कोई और social media प्लेटफार्म हमेशा Up-to date कंटेंट ही डाले। जैसे अगर आज कोई मूवी रिलीज़ हुई है तो आप उस पर कंटेंट तभी डाले ना की 10 दिन बाद।

कंटेंट जितना fresh होगा फेसबुक पर वो उतना ही ज्यादा पॉपुलर होगा और आपके Facebook par likes बढ़ने के चान्सेस भी ज्यादा होंगे।

13. अपने फेसबुक पेज के लिए Goals set करे

किसी भी काम में सफल होने के लिए आपको Goals बनाने पड़ेगे, Goals बनाने से हमारा मतलब है की एक तो आपको ये पता होना चाहिए की आपको क्या करना है कब करना है और दूसरा की आपको क्या हासिल करना है।

अपने कंटेंट को पहले से ही तैयार करे, उदाहर के लिए मान लीजिये IPL matches आने वाले है तो आप advance में ही उसके लिए content तैयार कर सकते है।

इससे आप सबसे पहले होंगे IPL पर post या Video शेयर करने वाले जिससे आपके facebook likes rocket की स्पीड से बढ़ेंगे।

14. Facebook insights का इस्तेमाल करे

फेसबुक में आप देख सकते है की आपके किस कंटेंट ने केसा परफॉर्म किया है कितने लाइक्स मिले है, कितने comments और कितनी reach मिली है।

ये सब आप facebook insights की मदद से कर सकते है। ये एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी audience को समझने का।

जब आप अपनी फेसबुक की audience को समजेंगे तभी उनकी पसंद का content बना पाएंगे और जान पाएंगे की फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए 2022 वो भी बिलकुल फ्री।

15. Discout Coupons या ऐसा कुछ शेयर करे

आज कल ऑनलाइन shoping का trend बहुत बढ़ गया है, अब सिर्फ metro cities ही नहीं बल्कि छोटे शहरो और गाँव के लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे है।

ऐसे में आप अपने facebook पर ऐसे ही कुछ discount coupons शेयर कर सकते है जो आपको इंटरनेट पर आसानी से गूगल सर्च करके मिल जायेगे।

लोग हमेशा ऐसे फेसबुक पेजेज और ग्रुप्स को Like और follow करते है जिनसे उन्हें कुछ फ़ायदा होता है। इस Technique से आप facebook par likes kaise badhaye के साथ साथ affilate Commission भी कमा सकते है।

16. फेसबुक के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर करे

जैसा की हमने आपको बताया की फेसबुक पर लाइक्स आपको तभी मिलेंगे तब ज्यादा लोग आपके फसबबक posts या videos को देखेंगे।

इसलिए जितना हो सके अपने फेसबुक कंटेंट को शेयर करे ना सिर्फ फेसबुक पर बल्कि whatsapp twitter जैसे दूसरे platforms पर भी।

ध्यान रहे की आपको शेयर इतना ज्यादा भी नहीं करना है की फेसबुक आपके कंटेंट को Spam समझने लगे और आपको block ही करदे।

17. High quality फोटोज और वीडियोस का इस्तेमाल करे

कोई भी ऐसी post को फेसबुक पर लिखे नहीं करता जिसकी Quality अच्छी ना हो इसलिए अपने कंटेंट को बनाते वक़्त हमेशा अच्छी क्वालिटी के फोटोज और वीडियोस का इस्तेमाल करे।

बहुत बार देखा गया है की अच्छी क्वालिटी की फोटोज और वीडियोस लोग बार बार देखना पसंद करते है। इसलिए वो ऐसे फेसबुक पेजेज को like करते है ताकि और ज्यादा अच्छा कंटेंट देख सके।

18.अपने फेसबुक फ्रेंड्स को लाइक्स करने के लिए invite करे

फेसबुक में आप 5000 तक फ्रेंड्स ऐड कर सकते है, अगर आप इन्हे अपने page group या post को like करने को invite करते है तो बहुत ही कम समय में आप फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए 2023 सीख जायेगे।

19. Messages का रिप्लाई करे

अगर आप फेसबुक पर बहुत से likes पाना चाहते है तो जरुरी है की आप पानी audeince के सवालो का जवाब दे।

अगर आप फेसबुक Messages का रिस्पांस करते है तो लोग आपसे ज्यादा कनेक्ट होते है और आपके कंटेंट को ज्यादा like और share करते है।

फेसबुक लाइक्स बढ़ाने के लिए आपको अपनी social media engagement को बढ़ाना ही होगा जिसके लिए आपको अपने सभी messages और comments का रिस्पांस करना होगा।

20. अपने जैसे Facebook Pages और Groups को फॉलो करे

फेसबुक पर ज्यादा लाइक्स पाने के लिए आपको अपनी catagory को research करना होगा और जो आपकी catagory के pages है या ग्रुप्स है उनको फॉलो करे।

इससे आपको पता चलेगा की वो लोग कैसे पोस्ट्स डालते है जिससे Facebook Par Like Kaise Badhaye में मदद मिलेगी साथ ही ऐसा करने से वो भी आपको follow back करे जिससे आपका कंटेंट भी शेयर हो आएगा।

21. Hashtags का Use करें

दोस्तों आपने अक्सर लोगों को Twitter और Instagram पर hashtags का use करते हुए देखा होगा, परन्तु सवाल ये है कि क्या इन्हें Facebook पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और क्या वाकई में ये आपकी post की reach बढ़ाते है.

बिल्कुल, Hashtags का इस्तेमाल करने से Facebook पर आपकी reach लगभग 10 से 12% बढ़ जाती है. यह आपकी पोस्ट को अधिक interactive बनाते है। इसका इस्तेमाल करने से अधिक लोगों तक आपकी पोस्ट के पहुँचने की संभावना रहती है. अधिक engagement के लिये अपनी post में relevant hashtags का इस्तेमाल करें.

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए 2023 [Secret Trick]

दोस्तों फेसबुक पर instant likes पाने के लिए आपको एक fb id बनानी है, इसमें आपको 5000 friends को ऐड करना है। जब 5000 friends add हो जाये तब आपको इस id के friends को अपने Page को Like करने के लिए invite करना है।

DJ Liker से फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये

Apps से फेसबुक पर लाइक्स कैसे बढ़ाये यह बताने से पहले आपको यह बताना बहुत जरूरी है, कि इस तरीके से आपकी photos और posts पर पड़ने वाले likes तो बिल्कुल real होते है. पर यह आपके अपने fb friends के नही बल्कि इस application पर जुड़े हुए users के होते है.

यानी अगर आप भी इस Auto liker app को download करके अपनी photos पर like, comment पढ़वाते है. तो आपका लाइक या कमेंट आपके ना चाहते हुए भी इससे जुड़े हुए दूसरे users को मिलेगा.

जिस फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप की आज हम बात करने वाले है, उसका नाम Dj liker है. यह app बाकी सभी Liker apps से काफी अच्छा और इस्तेमाल करने में काफी आसान है.

आगे बढ़ने से पहले सबसे जरूरी बात जब आप किसी भी liker apps का इस्तेमाल करते है, तो कई बार वह सही से काम नही करते. इसमे उनकी कोई गलती नही है, बल्कि आपको इसके लिये अपने Facebook account की settings में दो change करने होंगे उसके लिए आप नीचे बताया तरीका देखे.

इन settings को public करने के बाद अब आप इस liker app की मदद से Facebook photos, status और page पर likes, comments पडवाने के लिए नीचे बताये गए तरीके को स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करें. तो चलिए जानते है फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये?

स्टेप 1:सबसे पहले DJ Liker App को install कर लीजिये.

स्टेप 2:अब app को open कर ले, और START DJ LIKER पर क्लिक कर दे.

IMG start dj liker

स्टेप 3:अब अपनी Facebook login detail भरे और Generate Key पर क्लिक करे दे.

IMG Dj liker login


स्टेप 4: इस पेज पर पहले बॉक्स के token code को copy करके उसके नीचे दिए गए दूसरे बॉक्स में paste करे और Submit पर क्लिक कर दे.

IMG genrate token code

Note: ध्यान दे, दिए गए कोड के start में अगर error code – 405 आता है तो दुबारा से शुरुवात करे.

स्टेप 5:अब photos या status पर free likes, comments पाने के लिए Auto Reactions पर क्लिक करे.

स्टेप 6: इस पेज पर 5 second wait करे, और Click Here to Continue पर क्लिक कर दे.

IMG wait for sending likes

स्टेप 7: अब अपनी Facebook album open करे, और जिस भी photo में आपने likes या comment पढ़वाने है. उस photo को select करने के बाद Auto Reactions पर क्लिक कर दे.

IMG auto reaction page 1


स्टेप 8: अब इसकी settings जैसी है वैसी ही रहने दे, और Send Reactions पर क्लिक कर दे

IMG Setting for sending reaction

स्टेप 9: इस पेज पर आपको Reactions Sent Successfully का massage मिल जाएगा. अब आप अपनी Facebook profile में जाकर likes को check कर सकते है.

image 1

फेसबुक में लाइक कैसे बढ़ाये जाते हैं ? जानने के बाद आइये अब जानते हैं कि, यह Auto liker app क्या होता है और इनको इस्तेमाल करने में क्या कोई नुकसान है.

FB Auto Liker क्या है? यह कैसे काम करता है?

Fb auto liker एक तरह का online tool है, जो exchange system पर काम करता है. इस तरह की सुविधा देने वाले सभी apps और website एक ही तकनीक का इस्तेमाल करके आपके FB पर like increase करते है.

जब भी आप किसी auto-liker website या app पर अपने account से login करते है. तो वह आपसे एक token generate करने के लिए कहते है. जब आप उस टोकन को सबमिट करते हैं, तो यह आपके टोकन को सेव करता हैं। इस user access token का उपयोग आपकी प्रोफ़ाइल तक पहुंच प्रदान करने के लिए किया जाता है।

यह “like for like” system पर काम करता है। उदाहरण के लिए किसी auto liker website या app पर 20 user लाइक बढ़ाने के लिए साइन अप करते है। एक बार साइन अप करने के बाद उनका फेसबुक अकाउंट एक-दूसरे के कंटेंट को like करने के लिए स्वचालित रूप से सेट हो जायेगा।

Auto liker को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करने के कुछ महत्वपूर्ण Tips:

  • अपने real account से इसमे login ना करे. बल्कि एक दूसरा fake account बनाकर उसका इस्तेमाल करे.
  • एक दिन में कई बार इसका इस्तेमाल न करे. क्योंकि FB इसे spam और risky process मानता है. जिसके कारण वह आपका account disable कर सकता है.
  • अगर आप अपने main account का इस्तेमाल करते है, तो लाइक बढ़ाने के तुरंत बाद अपना password बदल दीजिये.
  • एक बार मे अलग-अलग liker app का इस्तेमाल न करे इससे आपका account hack हो सकता है.

Facebook पर लाइक बढ़ाने वाला Best FB Auto Liker कौन सा है

उम्मीद है, अब तक यह जान गए होंगे कि फेसबुक पर लाइक कैसे करते है? मै अब आपको कुछ ऐसे auto liker app के बारे में बताऊंगा जिनका इस्तेमाल आप FB likes बढ़ाने में कर सकते है.

यह सभी ऐप इस्तेमाल करने में Dj liker की तरह ही आसान है. Facebook पर Like बढ़ाने के लिए सबसे Best Auto Liker 2023:

  • Liker App
  • King Liker
  • FB Liker
  • FB VivoLiker
  • Free Liker
  • WefBee
  • HublaaLikes
  • Social Liker
  • Kp Liker Apk
  • Machine Liker

यह भी पढ़ें- Application Kaise Likhe Hindi Me

Conclusion:

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Paid और Organic तरीके जिनसे आप आसानी से हजारो लाइक्स और Followers अपनी Facebook पर ला सकते है वो details में बताये है।

उम्मीद है आप इन तरीको का इस्तेमाल करके Facebook में तेज़ी से अपने Likes बढ़ा पाएंगे। कमैंट्स में हमें बताये की आपको सबसे अच्छा तरीका लाइक्स बढ़ने का कोनसा लगा।

किसी भी सवाल या सुझाव के लिए भी हमे कमैंट्स में लिखे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

FAQ:

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए 2023?

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 2023

1. Viral Topics पर Post करे।
2. अपनी वेबसाइट या Blog पर फेसबुक Pop-Up का इस्तेमाल करे।
3. Facebook live करे Week में एक बार।
4. Partnership करे दूसरे Pages के साथ।
5. अपने फ्रेंड्स को पोस्ट में Tag करे।
6. कमैंट्स का रिस्पांस दे।
7. फेसबुक ads का इस्तेमाल करे।
8. Post की Organic reach बढ़ाने की कोशिश करे।

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

फेसबुक पर लाइक बढ़ने के लिए बहुत साड़ी एप्प्स इंटरनेट पर आपको मिल जाएगी। ये इस्तेमाल करने में फ्री है और सेफ भी। ऐसी ही कुछ एप्प्स की लिस्ट ये रही।
1. Dj Liker
2. Machine-liker.com
3. Fbliker.net
4. Hublaalikes.com
5. Abliker
6. Facebook Auto Liker
7. Hublaalikes
8. Auto Liker

मुझे फेसबुक पर 1,000 लाइक कैसे मिल सकते हैं?

1. मजबूत सोशल मार्केटिंग फंडामेंटल के साथ शुरुआत करें।
2. जानिए आपके दर्शक क्या देखना चाहते हैं।
3. जानें कि आपके दर्शक कब सक्रिय हैं।
4. फेसबुक ट्रेंड के साथ अप-टू-डेट रहें।
5. एक लोकप्रिय पोस्ट पिन करें।
6. फेसबुक प्रभावित करने वालों के साथ काम करें।
7. क्रॉस-प्रमोशन का लाभ उठाएं।
8. विज्ञापन चलाएँ।

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाते हैं?

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये 2023

1. 5,000 दोस्तों को जोड़ें
2. रोजाना एक्टिव रहें
3. कॉपी पेस्ट ना करें
4. अपने दोस्तों को टैग करें
5. फेसबुक ऐड को चलाएं
6. लोगों को लाइक के लिए इनवाइट करें
7. फेसबुक प्रोफाइल को पूरा भरें
8. लाइक बढ़ाने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें

Leave a Comment