नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर आपका स्वागत है, आज हम इस पोस्ट में Checkbook ke liye application बारे में full details में जानेंगे| तो यह पोस्ट को अंत जरूर पढ़ें|
चेकबुक के लिए आवेदन (Checkbook Ke Liye Application)
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि आपको इस एप्लीकेशन को नीले पेन से लिखना है, एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको लाल पेन और ब्लैक पेन का इस्तेमाल नहीं करना है, और किसके साथ ही आपको बिल्कुल सफेद कागज पर एप्लीकेशन लिखनी है लाइन दार कागज नहीं होना चाहिए |
आइए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आप अपने बैंक से चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे।
चेकबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे :-
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,(गोरखपुर )
18 जुलाई 2022
विषय :- चेकबुक हेतु आवेदन
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं आनन्द कुमार यादव आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन-देन में परेशानी होती है , इसीलिए मुझे मेरे खाते का चेकबुक चाहिए।
चेकबुक 50 पन्नो की होनी चाहिए।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते का चेकबुक जल्द से जल्द प्रदान करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम :- आनन्द कुमार यादव
खाता संख्या :-
मोबाइल न ० :-
हस्ताक्षर :-
यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi
यह भी पढ़ें- ATM Block Application in Hindi
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Checkbook Ke Liye Application इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है चेकबुक के लिए आवेदन जरूर करेंगे. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.