साथियों आज के इस पोस्ट में खास बात यह है कि केनरा बैंक दे रहा है बेहद सस्ता गोल्ड लोन दोस्तों आपको यह लोन बेहद ही पसंद आएगा आइए जानते हैं इस लोन के बारे में कोरोनावायरस के वजह से बहुत ऐसे बैंक है जो आपको शानदार स्कीम के साथ लोन देने की तैयारी में है लेकिन उस में से सबसे अच्छा केनरा बैंक का ही नाम आता है वह भी बहुत अच्छी तरह यह बैंक आपको बेहद सस्ता लोन देने का ऐलान किया है|
यह बैंक सोने के बदले लोन देने की स्कीम लेकर आया है दोस्तों केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को सोने को गिरवी रखकर कर्ज लेने का नया केंद्र जारी किया है महंगाई के जमाने में आपकी जिंदगी में आने वाले कष्टों को देखकर यह लोन बनाया गया है यह बैंक बहुत अच्छा बैंक है यह हमेशा अपने ग्राहकों के लिए हमें कुछ न कुछ नया स्कीम लाता ही रहता है आज की इस पोस्ट में हम के केनरा बैंक से जुड़ी वह सारी बातें बताएंगे|
जो आपको लोन लेने में पे अधिक मदद करने वाली है जैसे कि दिए गए Canara Bank Gold Loan पर कितना लोन दिया जाता है? Canara Bank Gold Loan लेने के लिए कितना समय लगता है ? Canara Bank Gold Loan पर कितना इंटरेस्ट लगता है ? Canara Bank Gold Loan लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत है ? Canara Bank Gold Loan कौन कौन ले सकता है ? Canara Bank Gold Loan को चुकाने के लिए कितना समय दिया जाता है ? आशा करता हूं आप के लिए यह पोस्ट लाभदायक होगा मैं Canara Bank से जुड़ी वह सारी बातें बताऊंगा जो आपकोCanara Bank लेने में मदद करेगा तो आइए जानते हैं दिए गए Canara Bank पर कितना ब्याज लगता है|
Canara Bank Gold Loan पर कितना लोन दिया जाता है?
केनरा बैंक में दिए गए गोल्ड पर लगभग 5000 से 200000 तक का आसानी से लोन मिल सकता है
Canara Bank Gold Loan लेने के लिए कितना समय लगता है?
गोल्ड लेने में मात्र 2 से 3 घंटे का समय लगेगा इससे ज्यादा के का समय नहीं लगेगा क्योंकि आप खुद सोना दे रहे हैं बस उसकी वैल्यूएशन चेक की जाएगी उसके प्योरिटी चेक की जाती है जो ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का समय लगता है इसी बीच में आपको लोन दे दिया जाएगा दिए जायेगा|
इसे भी पढ़े – Handy Loan Kaise Le 2022 | Handy Loan Review | Handy Loan Personal Loan in hindi
Canara Bank Gold Loan को लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की जरूरत लगता है ?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- दो फोटो
Canara Bank Gold Loan लेने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
- हाउसवाइफ
- सैलरीड पर्सन
- फार्मर कोई भी ले सकता है
Canara Bank Gold Loan पे कितना ब्याज लगेगा ?
कनारा बैंक नया हो चाहे पुराने वो अपने ग्राहकों को 7.68 का बयाज देता है
Canara Bank Gold Loan आपको कितना समय देता है ?
गोल्ड लोन गाने के लिए कुछ अलग तरीका होता है जिसमें आपको समय अलग-अलग दिया जाता है इसमें तीन तरीका होता है
- हर महीना ब्याज देऔर आखिर में मूलधन दें
- हर महीना ब्याज और मूल नाम दोनों दे ( E.M.I और terms लोन कहते है )
- Overdraft facility-अपने बैंक में पूरा पैसा डलवा लें और जितना यूज करेंगे उसी पर ब्याज लगेगा|
इसे भी पढ़े – CreditBean Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Canara Bank Gold Loan यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।