Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole | बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें [2023]

नमस्कार दोस्तों www.financestock.in पर आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole. ये सब चीजें इस आर्टिकल में बताया जायेगा| तो आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े|

Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole का दो माध्यम है| पहला https://www.bankofbaroda.in पर और दूसरा bob World एप्प पर। लेकिन अधिकांश लोगों को अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोले?

यहां हम bank of baroda account opening के लिए bob world app का उपयोग करेंगे। क्योंकि यह खाता खोलने का बहुत ही आसान तरीका है। नीचे हमने खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है। आप चरणों से गुजरते हैं और जैसा आपको बताया गया है वैसा ही करते हैं। तो चलो शुरू करते है।

Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole | बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें

यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi

Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole

  • bank of baroda account में खाता खोलने के लिए सबसे पहले बॉब वर्ल्ड ऐप इंस्टॉल करें। इसका डाउनलोड लिंक यहाँ दिया गया है – Link
  • फिर bob world app open करने के बाद इसे ओपन करें और सभी परमिशन को अनुमति दें।
  • इसके बाद अपनी language Hindi, English या अन्य का चयन करें।
  • फिर अब होमपेज पर B3 Plus Account के विकल्प के तहत एक्सप्लोर बेनिफिट्स विकल्प चुनें।
  • इसके बाद B3 Plus Account के फीचर्स दिखाई देंगे। इसे पढ़ें और अप्लाई बटन को चुनें।
  • अब अपनी email id and mobile number दर्ज करें और सभी घोषणाओं का चयन करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपनी ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक मिल जाएगा। अपनी ईमेल आईडी खोलें और सत्यापित करें।
  • अब सभी नियम और शर्तें स्वीकार करें और खाता खोलने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालें। फिर सहमति स्वीकार करें और अगला करें।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और आगे करें।
  • अब बैंक ऑफ बड़ौदा की उस शाखा का चयन करें जिसमें आप खाता खोलना चाहते हैं।
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें। उदाहरण के लिए, पिता का नाम, माता का नाम, नामांकित व्यक्ति आदि।
  • अगले चरण में सेवा का चयन करें। जैसे- nternet Banking, Mobile Banking, UPI, Virtual Debit Card जो आप चाहते हैं उसे चुनें।
  • अब फाइनल स्टेप में आपके आवेदन की पूरी डिटेल आ जाएगी। इसे ध्यान से पढ़ें, फिर सबमिट एप्लिकेशन बटन का चयन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आपको Video KYC करना होगा।
  • यहां वह तारीख और समय चुनें जिस पर आप अपना वीडियो केवाईसी करना चाहते हैं और Schedule Video KYC बटन का चयन करें।
  • अब आपके ईमेल पते पर वीडियो केवाईसी का लिंक प्राप्त होगा। अपने द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर इस लिंक को खोलें और वीडियो केवाईसी पूरा करें।
  • केवाईसी पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुल जाएगा। अब आप सभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise Le

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें| इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.

Leave a Comment