नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग financestock.in पर। दोस्तों अगर आपका भी किसी भी बैंक मे Account है। और आप अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाना चाहते है तो इस लेख को आप अंत तक पढे इस लेख मे हम आज Bank Account Transfer Application in Hindi, Bank Account Transfer Application in English में लिखना सीखने वाले है। ताकि आप आसानी से Bank Account Transfer करवा सके।
Bank Account Transfer करवाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?
दोस्तों Bank Account Transfer Application in Hindi लिखने से पहले हम थोड़ा विस्तार से बात कर लेते है। आखिर Bank Account की branch transfer करवाने की आखिर हमारे को आवश्यकता क्यों होती है।
- बैंक ब्रांच का दूर होने के कारण होता है|
- एक शहर से दूसरे शहर मे बस जाने के कारण होता है|
- अगर व्यक्ति नौकरी कर रहा है तो तबादला हो जाने के कारण होता है|
- बाद ससुराल के बैंक ब्रांच मे अकाउंट ट्रांसफर करवाने आदि कारणों के कारण बैंक होता है|
- अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच मे ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता पड़ती है।
- अगर किसी लड़की नए शादी से पहले अपना बैंक अकाउंट खुलवाया है तो शादी के कारण होता है|
Bank Account Transfer Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (अपनी शाखा का नाम लिखें)
गोरखनाथ, गोरखपुर (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बैंक खाता स्थानांतरण हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (आप अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाता धारी हूं। मेरा बचत खाता अकाउंट नंबर xxxxxxx____ यह है। मैं राजकीय कर्मचारी हूँ इसलिए समय-समय पर मेरा ट्रांसफर अलग शहरों में होता रहता है।
इस बार मेरा ट्रांसफर गोरखपुर शहर में हो गया है इसलिए मुझे मेरा खाता जयपुर शहर से गोरखपुर में करवाना है।
मेरे खाते की जानकारी इस प्रकार है –
खाता संख्या xxxxxxxxxx
नाम _______
मोबाइल नं. xxxxxxxxxx
पता _______
अत: मेरा आपसे निवेदन है जल्द से जल्द मेरा खाता दिल्ली शहर की ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाए।
धन्यवाद
विनीत
आनन्द कुमार यादव
दिनांक__
हस्ताक्षर
यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi
Bank Account Transfer Application in English
To,
Mr. Branch Manager
Bank Of Baroda (Write your branch name)
Gorakhnath, Gorakhpur (Write the name of your village/city)
Subject :- For bank account transfer.
Sir,
It is a humble request that my name is (you write your name). I am your bank account holder. This is my savings account account number xxxxxxx____. I am a government employee, so from time to time I get transferred to different cities.
This time my transfer has been done in Gorakhpur city so I have to get my account done from Jaipur city to Gorakhpur.
My account information is as follows –
account number xxxxxxxxxx
Name _______
Mobile no. xxxxxxxxxx
Address _______
Therefore, I request you to transfer my account to the branch of Delhi city as soon as possible.
Thank you
Courteous
Anand Kumar Yadav
Date__
Signature
यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank Account Transfer Application in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको Bank Account Transfer Application in English. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.