एक्सिस बैंक से लोन कैसे लें (2 min में) | Axis Bank Se Loan Kaise Le | Axis Bank Personal Loan

Hello friend एक बार फिर आपका स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट www.financestock.in पर और आज हम इस पोस्ट में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन क्या है इसके बारे में full details में जाएंगे| दोस्तों आप बता दें कि अगर आप Axis Bank Personal Loan लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट को अंतत जरूर पढ़ें|

एक्सिस बैंक क्या है? | Axis Bank Kya Hai

दोस्तों Axis Bank भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है | इस बैंक का पुराना नाम यूटीआई बैंक था | दोस्तों एक्सिस बैंक एक भारतीय बैंक और फाइनेंसियल सर्विसजन देने वाली कंपनी है इसका मुंबई महाराष्ट्र में हेडक्वार्टर है| दोस्तों आज भी या बैंक भारत में लोन लेने के मामले में top के कुछ बैंकों में आता है|

एक्सिस बैंक लोन कितना तक का देता है? | Axis Bank Loan Kitana Tak Loan Deta Hai

दोस्तों Axis Bank से आप लोग इतना बड़ा लोन amount मिल सकता है जिससे आपकी सारी जरूरतें पूरी हो सके| वैसे तो Axis Bank आपको 50000 से लेकर 15 लाख तक का एक बड़ा रकम वाला पर्सनल लोन देने का प्रदान करता है| और जबकि अगर आप Home Loan लेना चाहते हैं तो आपको Axis Bank 5 करोड़ का रकम दे सकता है|

एक्सिस बैंक लोन कितने दिनों के लिए मिलता है?

दोस्तों इन बैंकों में आपको 1 साल की अविधि से लेकर 5 साल के लिए पर्सनल लोन देता है | और साथ ही साथ होम लोन के लिए 30 सालों के लिए दिया जाता है|

इसे भी पढ़े – CreditBean Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai

एक्सिस बैंक लोन इंटरेस्ट रेट क्या है? | Axis Bank Loan Interest Rate

दोस्तों इस बैंक में पर्सनल लोन लेने पर 12% से लेकर 24% ब्याज लेता है| और जबकि होम लोन में यह ब्याज दर 7% से शुरू हो जाती है|

Axis Bank Personal Loan Full Details (हिंदी में जानकारी)

दोस्तों इस ऐक्सिस बैंक पर्सनल से संबधित कुछ जरूरी जानकारी नीचे दी गई हैं:

लोन राशि 15 लाख रुपए
लोन अवधि 5 साल तक
मासिक आय 15,000 (महिना
ब्याज दर 12% – 21% प्रति वर्ष

Axis Bank Personal Loan की विशेषताएँ व लाभ

दोस्तों इस ऐक्सिस पर्सनल लोन की अपनी कुछ विशेषताए और लाभ है जो नीचे दी गई है:

  • एक्सिस बैंक के द्वारा एक सुलभ लोन की व्यवस्था शुरू की गई है।
  • पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर लाभ अर्जित किया जा सकता है।
  • आप अपने मौजूदा उच्च ब्याज वाले पर्सनल लोन को एक्सिस बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। पर्सनल लोन पर तुरंत मंज़ूरी के साथ बैंक के माध्यम से आप लोन का लाभ उठा सकते है।
  • एक्सिस बैंक 50,000 से 15 लाख रुपये तक का Axis Personal Loan प्रदान करता है।
  • ऐक्सिस बैंक वेतनभोगी व्यक्तियों को 48 घंटों के भीतर (कुछ मामलों मे उसी दिन) पर्सनल लोन प्रदान करता है।
  • एक्सिस बैंक 12 से 60 महीने की लचीली लोन अवधि प्रदान करता है जिसे आप अपनी सुविधानुसार अपनी चुकौती अवधि चुन सकते हैं।
  • न्यूनतम 21 वर्ष की आयु से अधिकतम 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति इस लोन हेतु आवेदन कर सकते है।
  • एक्सिस बैंक द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन की ईएमआई 4,407/ लाख रूपए होगी।
  • बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन अमाउंट पर बैंक द्वारा ब्याज दर न्यूनतम 10.49 व अधिकतम 21.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष होगी।
  • AXIS BANK PERSONAL LOAN हेतु आवेदन करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 15,000 रूपए होनी अनिवार्य होगी।
  • इसके अतिरिक्त यह लोन आप कभी भी ले सकते है।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता क्या है? |

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं:

  • Age: आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • Employment : वेतनभोगी कर्मचारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी, पीएसयू, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी कर्मचारी ऐक्सिस पेरोसंल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Monthly Income : आवेदक की मासिक आए कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।
  • Credit Score: आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

इसे भी पढ़े – Need Money Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ?

दोस्तों इस Axis Bank personal loan आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ नीचे दिए गए हैं जिन्हें आपको जमा करने की आवश्यकता होगी:

  • पर्सनल लोन आवेदन पत्र भरा हुआ और पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • Identity Proof (any one): आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आदि।
  • Proof of Address (Any one): बजली बिल, पनि का बिल, टेलीफोन बिल, आदि।
  • Income proof: पिछले 2 महीने की सैलरी सलिप
  • Bank statement: पिछले 3 महीने का बैंक स्टैट्मन्ट।
  • Loan Agreement– विधिवत हस्ताक्षरित
  • स्थायी निर्देश (एसआई) अनुरोध / ईसीएस फॉर्म

एक्सिस बैंक से लोन कैसे प्राप्त करे | How to Get Loan from Axis Bank

A 1
  • Home Page पर आपको Apply now का आप्शन शो होगा, इसके अन्दर Instant Personal Loans के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
A 2
  • यहाँ आपके सामने I am existing customer और I am not Axis Bank customer यह 2 आप्शन दिखेंगे, इसमें से आपको दूसरे वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
A 3
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि एयर पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपसे सम्बंधित कुछ बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी, इसके पश्चात आपको कुछ समय के लिए वेट करना होगा |
  • अब आपके पास बैंक की तरफ से एक कॉल आएगी, जिसमें आपको यह जानकारी प्रदान की जाएगी कि बैंक आपको कितनी राशि का ऋण दे सकता है | यदि आप ऋण लेना चाहते है, तो आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |

इसे भी पढ़े – CreditBean Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai

Axis Bank Customer Care | एक्सिस बैंक कस्टमर केयर

दोस्तों नीचे दिए गए नंबरों पर सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं।

  • 1-860-419-5555
  • 1-860-500-5555

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Axis Bank Personal Loan यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

FAQs (पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q.1 एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कैसे देती है?
Ans. पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ लोन आवेदन फॉर्म
केवाईसी दस्तावेज (पहचान और पते का प्रमाण)
आय का प्रमाण (हाल ही की 2 सैलरी स्लिप)
पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) अनुरोध / इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सेवा (ECS) के साथ लोन एग्रीमेंट
Q.2 क्या एक्सिस बैंक प्री-अप्रूव्ड लोन देता है?
Ans. दोस्तों अगर आपका अभी एक्सिस बैंक में अकाउंट है तो आप प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इस तरह के ऑफर सीमित समय के लिए केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही दिए जाते हैं
Q.3 क्या एक्सिस बैंक तत्काल पर्सनल लोन देता है?
Ans. हाँ, ऐक्सिस बैंक आपकी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए 24*7 तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। आप फिनसर्व मार्केट्स में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Q.4 एक्सिस पर्सनल लोन के योग्य होने के लिए मेरी मासिक आय कितनी होनी चाहिए?
Ans.
आपकी मासिक आय रुपये से ऊपर होनी चाहिए। एक्सिस पर्सनल लोन के लिए पात्र होने के लिए 25,000.
Q.5 एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वेतन क्या है?
Ans. 15000 रूपये प्रतिमाह तक है.

Leave a Comment