नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग पर, आज हम Axis Bank Zero balance Saving Account, Axis Bank Account Opening Zero Balance के बारे में जानेंगे | कैसे क्या benefit आपको मिलते है और यह भी जानेंगे की आप कैसे घर बैठे Online Account खोल सकते है|
ऐसा नहीं है की अगर आप किसी भी bank में Zero balance Saving Account Open करते हो तो कुछ limitation होती है| आपको almost सारे benefits मिलते है जैसे की Passbook, Debit Card, UPI Payment, Mobile Banking , Cheque book, etc. तो आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े|
एक्सिस बैंक खाता खोलना जीरो बैलेंस (Axis Bank Account Opening Zero Balance)
एक्सिस बैंक खाता खोलना जीरो बैलेंस के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, तरीके नीचे निम्नलिखित दिए गए है:
Step – 1 :- सबसे पहले Axis Bank के Official Website में जाना है|
Step – 2 :- फिर आप Click on “Explore Products”. करेंगे|
Step – 3 :- उसके बाद Accounts के section में आपको “Saving Account” मिलेगा, इसमें Click करना है|
Step – 4 :- दोस्तों नीचे आपको “Basic Saving Account” मिलेगा, Explore More पे आपको Click करना है| इसमें क्या क्या benefits है आप देख सकते हो |
Step – 5 :- फिर उसके बाद आपको वापस से back आना है और “Get a Call back” पे Click करना है|
इसमें एक छोटा सा form आ जाएगा |
Step – 6 :- फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो aadhar card, email id, phone number, state, city, captcha से जुड़ा है और फिर checkbox पर क्लिक करें और फिर सबमिट करें।
इसके बाद आपको 24 घंटे के अंदर Axis Bank की ओर से कॉल आएगी, आपको video KYC का लिंक मिलेगा। आपको उस लिंक पर click करना है और आपका video KYC शुरू हो जाएगा।
उसके बाद Video KYC के लिए ज़रूरी है आपके पास अपना Aadhar और PAN Card का होना और साथ ही एक Pen और Paper.
फिर Video KYC के बाद आपको आपको अपना Account No. दे दिया जाएगा और आपका Cheque book, Debit Card आपको आपके घर में deliver कर दिया जाएगा | Passbook के लिए आपको branch visit करना पड़ सकता है|
यह भी पढ़ें- Bank Of Baroda Zero Balance Account Open
Conclusion
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!