ATM Form Kaise Bhare:- यहां हम आपको बताने जा रहे है की आप एटीएम फॉर्म कैसे भरे यहां जाने हिंदी में सारी जानकारी।
ATM Form Kaise Bhare :- अगर आप भी एटीएम फॉर्म भरना चाहते है या आप एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें |
ATM Ka Form Kaise Bhare | ATM Apply Form Kaise Bhare | ATM Card Form Kaise Bhare | ATM Form Kaise Bhara Jata Hai | ATM Card Apply Karna H
एटीएम फॉर्म भरने के तरीके (how to fill atm form)
वैसे तो हम दो अलग-अलग तरीको की मदद से एटीएम फॉर्म भरकर Atm Card के लिए अप्लाई कर सकते है. ATM form भरने के 2 तरीके कुछ इस तरह से है.
- ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका – इस समय मे ऐसी बहुत सारी बैंक्स है जिनमे आप घर पर ही online form भरकर ATM card के लिए अप्लाई कर सकते है. परंतु यह सुविधा सभी बैंकों में उपलब्ध नही है.
- ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका – यह तरीका सभी बैंकों में मौजूद है, इस ततरीके से ATM card के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होता है और फिर एक form fill बैंक में जमा करना पड़ता है. offline form भी दो तरह के होते है पहला Instant Atm फॉर्म और दूसरा Personalise Atm फॉर्म.
यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change
Atm Form Filled करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?
वैसे तो अब हर बैंक के ATM form अलग अलग तरह के होते है लेकिन उनमें पूछी जाने वाली जानकारी एक जैसी ही होती है. यहाँ हमने बताया है कि ATM form में क्या जानकारी भरनी पड़ती है.
Personal details – दोस्तों पर्सनल डिटेल्स आपका नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि आदि भरना होता है.
Account Details – इसमें अकॉउंट डिटेल्स में आपका खाता नंबर, खाते का प्रकार (Saving, Current, loan etc.) आदि भरना होता है.
Communication Address – इसमें कम्युनिकेशन एड्रेस में अपना वो एड्रेस डाले जहाँ पर आप एटीएम लेना चाहते है.
Others – फिर आपका अकॉउंट जॉइंट अकाउंट है या सिंगल, फॉर्म भरने की डेट और आपका Sign (हस्ताक्षर) करना होता है.
दोस्तों हमने यहां नीचे हमने भारत के कुछ प्रसिद्ध बैंकों के एटीएम फॉर्म भरने के तरीके आपको बताया है. यदि इनमें से किसी बैंक में आपका अकॉउंट है तो आप उसका एटीएम फॉर्म भरना सीख सकते है.
यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi
ऐसे भरे एटीएम फॉर्म – (Aise Bhare ATM Form)
ATM Form Kaise Bhare से संबंधित प्रश्न ( FAQ )
एटीएम फॉर्म भरने के कितने तरीके होते है
वैसे तो हम दो अलग-अलग तरीको की मदद से एटीएम फॉर्म भरकर Atm Card के लिए अप्लाई कर सकते है. ATM form भरने के 2 तरीके कुछ इस तरह से है.
ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका – इस समय मे ऐसी बहुत सारी बैंक्स है जिनमे आप घर पर ही online form भरकर ATM card के लिए अप्लाई कर सकते है. परंतु यह सुविधा सभी बैंकों में उपलब्ध नही है.
ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका – यह तरीका सभी बैंकों में मौजूद है, इस ततरीके से ATM card के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होता है और फिर एक form fill बैंक में जमा करना पड़ता है. offline form भी दो तरह के होते है पहला Instant Atm फॉर्म और दूसरा Personalise Atm फॉर्म.
एटीएम फॉर्म कैसे भरे?
Personal details – दोस्तों पर्सनल डिटेल्स आपका नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि आदि भरना होता है.
Account Details – इसमें अकॉउंट डिटेल्स में आपका खाता नंबर, खाते का प्रकार (Saving, Current, loan etc.) आदि भरना होता है.
Communication Address – इसमें कम्युनिकेशन एड्रेस में अपना वो एड्रेस डाले जहाँ पर आप एटीएम लेना चाहते है.
Others – फिर आपका अकॉउंट जॉइंट अकाउंट है या सिंगल, फॉर्म भरने की डेट और आपका Sign (हस्ताक्षर) करना होता है.
एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
वैसे तो अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है. यदि 7 से 15 दिन के अंदर आपको आपका एटीएम कार्ड नही मिलता है तो आप आपने बैंक में जा कर सम्पर्क कर सकते है.
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको ATM Form Kaise Bhare यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।