ATM Block Application in Hindi: एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन

Hello friend एक बार फिर आपका स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट www.financestock.in पर और आज हम इस पोस्ट में एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन हिंदी में है इसके बारे में full details में जाएंगे| दोस्तों आप बता दें कि अगर आप atm block application in hindi लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट को अंतत जरूर पढ़ें|

Atm card block application in hindi, ATM कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन, Application for block atm card in hindi

ATM Block Application

यदि आपका ATM Card यानी Debit Card कहीं गायब हो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आपको क्या करना चाहिए? दोस्तों, ऐसी स्थिति में आपको अपना ATM Card तुरंत बंद करना चाहिए। आप ATM Card को दो तरीकों से बंद कर सकते हैं। बैंक को आवेदन लिखकर और ATM Card ब्लॉक नंबर पर कॉल करके। यहां हम आपको बताएंगे कि ATM Card को ब्लॉक करने के लिए एक एप्लिकेशन कैसे लिखें।

ATM Block Application in Hindi

ATM Card Block Application in Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम :- (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)

पता :- (यहां अपने बैंक शाखा का पता लिखें)

विषय :- एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय ,

श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 18XXXXXXXXX31 है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये।

आपका विश्वासी

आनंद कुमार यादव

खाता संख्या :-

मोबाइल न० :-

हस्ताक्षर :-

यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi

ATM Block Application in English

ATM Card Block Application in English

To,

Mr. Branch Manager

Bank Name :- (Write your bank name here)

Address :- (Write here the address of your bank branch)

Subject :- Application for blocking ATM card

Sir,

I am a bank account holder in your bank. my saving account number is 18XXXXXXXXX31. My ATM card is lost or stolen somewhere in the market, due to which I want to block my ATM card card, so that I do not face any kind of financial inconvenience.

Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible.

Yours faithfully

Anand Kumar Yadav

Account Number :-

Mobile No :-

Signature :-

यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ATM Block Application in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको ATM Block Application in English. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.

Leave a Comment