How to Write Application Letter in Hindi | Application Letter in Hindi | Hindi Me Application

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग financestock.in पर, आज हम आपको हिंदी में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें how to write application letter in Hindi, application letter in hindi, Hindi Me Application के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों ,आज के समय में हिंदी में पत्र लिखना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि हर जगह आप सीधे पहुंचकर अपनी समस्या का उल्लेख नहीं कर सकते हैं, इसलिए आधिकारिक रूप से पत्र लिखकर हम अपनी समस्या का वर्णन कर सकते हैं और उचित अधिकारी तक पहुंचा सकते हैं।
इसलिए भले ही हम अंग्रेजी में पत्र लिखने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन कम से कम हमें हिंदी में पत्र लेखन जरूर पता होना चाहिए।

Application Letter in Hindi – नीचे हम आपको कुछ विषयों पर आवेदन पत्र लिखकर बताएंगे, जिसमें आप प्रारूप को समझेंगे और उसके अनुसार आप अपने कारणों से संबंधित लेख लिख सकते हैं। जैसे – अवकाश के लिए, शुल्क मुक्ति के लिए, नौकरी या अन्य कोई सुविधा पाने के लिए लिखे गए पत्र। इन्हें प्रार्थना पत्र भी कहते हैं। आइए जानते हैं आवेदन पत्र हिंदी में|

आवेदन पत्र हिंदी में (Application Letter in Hindi)

Application Letter in Hindi

अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र:-

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य,
केंद्रीय विद्यालय,
बक्सीपुर ।
गोरखपुर -273001

महोदय,

निवेदन है कि कल शाम से ज्वर आने के कारण आज में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। डॉक्टर का कहना है कि मुझे ठीक होने में 3-4 दिन लगेंगे।

अतः प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 18 -07 -2002 से 22 -7-2002 तक का अवकाश स्वीकृत करने की कृपा करें।

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

आनंद कुमार यादव ,
कक्षा : 12 -ब,
दिनांक : 18 -07-2022

यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi

नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

सेवा मे
प्रबंधक महोदय
श्री मनमोहन सिंह
गोरखपुर ( उतरप्रदेश ) विषय – नौकरी पाने हेतु आवेदन पत्र महोदय – सविनय निवेदन है की मे बिनोय माझी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हु | सर आपकी कंपनी द्वारा दिया गया विज्ञापन मे देखा ओर उससे पता चला की आपकी कंपनी मे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की जरुरत है | उसी कारन मे इस पद के लिए आवेदन कर रहा हु | मुझे इस काम का 3 साल से ज्ञान है | मे पिछले 3 सालो से श्री भरतराज कंपनी मे काम कर रहा था, कुछ सरकारी समस्याओं के कारण कंपनी बंद हो गई और मेरी नौकरी चली गई इसलिए माना आपकी कंपनी मे यही पद की मांग को देखकर नौकरी करने मे उत्सुकता दिखाई है | अत: श्रीमान जी आपसे मेरा नम्र निवेदन है की आप मुझे एक मौका इस पद के लिए प्रदान करने की कृपा करें ताकि मे अपने कार्य ओर मेहनत से आपकी कंपनी मे सहयोग कर सकु ओर कंपनी के कार्यों को आगे ले जा सकु अगर आप मुझे इस पद के लिए एक मौका देते है तो मे जीवन भर आपका आभारी रहूँगा। सधन्यवाद || भवदीय – बिनोद सिंह
दिनांक ——-
मोबाईल नंबर **

यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Application letter in Hindi – हिंदी में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें के बारे में डिटेल में जानकारी दी, जिसमें हमने 2 प्रार्थना पत्रों के प्रारुप को सम्मिलित किया है।

Leave a Comment