Application Kaise Likhe Hindi Me: एप्लीकेशन को हिंदी में कैसे लिखें [2023]

Application Kaise Likhe Hindi Me – दोस्तों आज के इस लेख मे हम आपको एप्लीकेशन को हिंदी में कैसे लिखें इसके बारे मे विस्तार से बताने वाले है। क्योंकि हमारी जिंदगी मे हमारे को बहुत सारे कार्य ऐसे करने होते है। जिनको पूरा करने के लिए हमारे को Application लिखना पड़ता है। जैसे कोई बैंक का कार्य या स्कूल कॉलेज के साथ ही कंपनी या ऑफिस से छुट्टी लेनी हो। हमारे को एक आवेदन – पत्र लिखकर बैंक Manager or Principal को देना होता है। लेकिन बहुत सारे लोगों को सही तरीके से Application लिखना नहीं आने के कारण दूसरे लोगों की मदद लेनी पड़ती है। आज हम आपको Application Kaise Likhe Hindi Me मे लिखना बताने वाले है। ताकि आप बिना किसी की मदद लिए बिना सही Application लिख सके।

एप्लीकेशन को हिंदी में कैसे लिखें (How to Write Application Form in Hindi)

दोस्तों इस आर्टिकल मे आपको हम Step by Step से समझाने का प्रयास करेंगे। ताकि आप हमारी इस जानकारी को पढ़कर आसानी से bank, school, college, office, company और कोई भी government office मे आसानी से आवेदन पत्र लिख सके। आप इस नीचे दी फोटो मे देखकर भी आवेदन पत्र लिखना सिख सकते है।

Company से छुट्टी लेने के लिए Application कैसे लिखें

सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
गैलेन्ट सरिया जालान ऊत्सव (गोरखपुर )

विषय :- 21 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं (आशीष गौड़ ) आपके कंपनी मे सिविल इंजीनियर के पद पर हूँ। मेरे भाई का सड़क दुर्घटना में पैर टूट गया है , और मुझे उसकी बहुत चिंता हो रही है, तथा अब मेरे भाई की सभी देख-रेख मुझे ही करनी होगी , इसीलिए मुझे 21 दिनों की छुट्टी की अति -आवश्यकता है ।

अतः मुझे 27/07/2022 से 16/08/2022 तक 21 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपकी सदैव आभारी रहूँगी ।

धन्यवाद
आपकी विश्वासी
आशीष गौड़
सिविल इंजीनियर।

यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change

Application Kaise Likhe Hindi Me

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे – (Bank Application Sample In Hindi)

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( पूरा बैंक का नाम लिखे )

( पूरा बैंक का शहर, राज्य का नाम लिखे )

विषय :- आवेदन – पत्र लिखने का विषय लिखे

महाशय

आपसे निवेदन है की मेरा नाम ( पूरा अपना नाम लिखे ) है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर ( पूरा अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) है। ( आवेदन पत्र लिखने का कारण लिखे )

अत: श्रीमान से निवेदन है की ( जैसे – आप मेरे बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द चालू ) करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक – ( आवेदन पत्र लिखने का दिनांक लिखे )

आपका विश्वासी

नाम – ( पूरा अपना नाम लिखे )

अकाउंट नंबर – ( पूरा अपना अकाउंट नंबर लिखे )

मोबाईल नंबर – ( पूरा मोबाईल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर – ( पूरा अपने हस्ताक्षर करे )

यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi

में एप्लीकेशन कैसे लिखे

How To Write Application से संबंधित प्रश्न ( FAQ )

1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Ans: सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
गैलेन्ट सरिया जालान ऊत्सव (गोरखपुर )
विषय :- 1 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

बैंक में आवेदन कैसे लिखा जाता है?

Ans: सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( पूरा बैंक का नाम लिखे )
( पूरा बैंक का शहर, राज्य का नाम लिखे )
विषय :- आवेदन – पत्र लिखने का विषय लिखे

सरकारी एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Ans: (1) इसमें अपना पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें । (2) फिर प्रार्थना पत्र में विषय जरूर लिखें ताकि जिलाधिकारी तुरंत आपकी समस्या को समझ सके । (3) उसके बाद जिस विभाग या व्यक्ति के बारे में आप शिकायत कर रहे हैं उसकी पूरी जानकारी प्रार्थना पत्र में अवश्य लिखें ।

हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?

Ans: हिंदी में आवेदन पत्र शुरू करने के लिए उस स्थान पर (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं) दिनांक, पता, पदनाम, संस्था का नाम व पता तथा विषय लिखा हुआ है। अंतिम भाग – अनुपालन, नाम और पता, मोबाइल नंबर, ईमेल पता। आवेदन पत्र में विषय को बड़े अक्षरों में लिखा जाना चाहिए और साथ ही पर्याप्त मार्जिन भी छोड़ना चाहिए।

कॉलेज में एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

Ans: कॉलेज मे एप्लीकेशन लिखने के लिए सोच रहे है तो आप ऊपर दिए गए Application Sample को देखकर लिख सकते है।

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Application Kaise Likhe Hindi Me यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

Leave a Comment