नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग financestock.in पर, आज हम आपको हिंदी में आवेदन कैसे लिखते हैं जैसे कि Application Kaise Likhate Hain के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आवेदन कैसे लिखते हैं?
इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश करेंगे। ताकि हमारी इस जानकारी को पढ़कर आप बैंक, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी या किसी भी सरकारी ऑफिस में आसानी से आवेदन फॉर्म लिख सकें। आप नीचे दिए गए फोटो को देखकर भी एप्लीकेशन लिखना सीख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Punjab National Bank Application in Hindi
Application Kaise Likhate Hain (Step by Step)
नीचे हम आपको बता रहे हैं कि बैंक में आवेदन कैसे लिखें। इसी तरह आप बैंक के अलावा स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कंपनी आदि में भी आवेदन लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम लिखें)
(शहर का नाम, बैंक का राज्य दर्ज करें)
विषय :- आवेदन पत्र लिखने का विषय लिखें
महाशय
एक विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम है (अपना नाम लिखें)। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा बैंक खाता नंबर है (अपना बैंक खाता नंबर लिखें)। (आवेदन लिखने का कारण लिखें)
अत: महोदय से निवेदन है कि (जैसे – आप मेरे बैंक खाते को यथाशीघ्र सक्रिय करने की कृपा करें)। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक – (आवेदन लिखने की तिथि लिखें)
आपका विश्वासी
नाम – (कृपया अपना नाम दर्ज करें)
खाता संख्या – (अपना खाता संख्या दर्ज करें)
मोबाइल नंबर – (मोबाइल नंबर लिखें)
हस्ताक्षर – (अपना हस्ताक्षर दें)
यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Application Kaise Likhate Hain इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको आवेदन कैसे लिखते हैं. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.