नमस्कार दोस्तों www.financestock.in पर आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि bank account reopen application in hindi. ये सब चीजें इस आर्टिकल में बताया जायेगा| तो आपसे निवेदन है की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े|
Account Reopen Application in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय – हस्ताक्षर बदलने के लिए।
प्रिय महोदय / महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। पिछले कुछ समय (यहाँ आप दिन या वर्ष या महीने भी लिख सकते है.) से मेरा बैंक खता बंद कर दिया गया है. मुझे मेरा बैंक खाते दुबारा से खुलवाना है. बैंक खाते की जानकारी नीचे दी गयी है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे आधार कार्ड के अनुसार मेरा बैंक खता दुबारा से खोल दीजिये. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे )
A/C No. – (अकाउंट नंबर लिखे )
मोबाइल नंबर – …………………
दिनांक – …………………
(Sign करें )
यह भी पढ़ें- Online Bank Statement Kaise Nikale
Account Reopen Application in English
To ,
Mr. Branch Manager
(Bank name, address)
Subject – To change the signature.
Dear Sir / Madam,
I humbly request that I (put my name) am an account holder of your bank. My bank account has been closed for some time (here you can enter day or year or even month.) I want to reopen my bank account. Bank account information is given below.
So you are requested to reopen my bank account according to my aadhar card. For this I will be eternally grateful to you.
Yours faithfully
Name – (Enter your name)
A/C No. (Enter account number)
mobile number – …………………
Date – …………………
(Sign)
यह भी पढ़ें- Bank Application in Hindi Mobile Number Change
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Account Reopen Application in Hindi इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको खाता फिर से खोलें आवेदन हिंदी में. इसके बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.