नमस्कार दोस्तों www.financestock.in पर आपका स्वागत है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि Band Khata Chalu karne ka Application, account chalu karne ke liye application ,बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन के बारे में बतायेंगे|
Account Chalu Karne Ke Liye Application
दोस्तों बंद खाता चालू करने का Application Bank Manager को (Band khata chalu karne ka Application) प्रार्थना पत्र उन सभी खाताधारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कि किसी बैंक में अपने बंद हुए खाते तो फिर से चालू करवाना चाहते हैं। बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को (Band khata chalu karne ka Application in Hindi) का उपयोग सभी बैंकों के लिए है।
Band Khata Chalu Karne ka Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी बैंक का नाम)
गोरखनाथ, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
विषय:- बंद खाता चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी किसी कारणवश मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं अपने उसी बंद खाता को पुनः चालू कराना चाहता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बन्द हुये खाता को दोबारा चालू करने की कृपा करें।
सधन्यवाद
दिनांक :- DD/MM/YYY
आपका विश्वासी
नाम:- (अपका नाम)
अकाउंट नंबर :- 18556030XX (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)
मोबाइल नंबर :-979494XXXX
हस्ताक्षर :- ………..
यह भी पढ़ें- FD Full Form in Hindi
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको account chalu karne ke liye application क्या होता है इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको Band khata Chalu karne ka Application के बारे में बताई गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करें व अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट भी कर सकते है.