नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस हिन्दी ब्लॉग पर, आज की इस पोस्ट में हम Aadhar Card Loan Kaise Le के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट में Aadhar Card Loan Se Kaise Le से संबंधित उन सभी कारकों पर चर्चा करेंगे जो आपके लिए जानना आवश्यक है। तो दोस्तों आप से यही कहेगें की इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
aadhar card par loan kaise le, aadhar se loan kaise le,aadhar card pe loan kaise milega, aadhar loan kaise le, loan kaise le aadhar card se , aadhar card se 10000 loan kaise le.
Aadhar Card Se Loan कितना ले सकते है?
दोस्तों आधार कार्ड की मदद से ₹10000 तक का लोन इंस्टेंट ले सकते हैं. दोस्तों वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चूका है.
क्योंकि यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप जॉब कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं, बैंक में खाता खोल सकते हैं, आधार से पैसे निकाल सकते हैं आदि अन्य काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- FD Full Form in Hindi
Aadhar Se Loan Lene के लिए योग्यता क्या- क्या होनी चाहिये?
दोस्तों इस Aadhar में लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित मापदंड को पूरा करना होगा तभी आपको पर्सनल लोन मिल पाएगा. जो इस प्रकार है.
- आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपको आवेदक की आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपको लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्युमेंट होने चाहिए जैसे Aadhar card, PAN card भी होना चाहिये.
- आपका mobile number आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
- आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए.
- आपके पास Income Source मौजूद होना चाहिए.
- आपके पास एक active bank अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के साथ होना चाहिए.
Aadhar Se Loan Lene के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
- इसमें आधार कार्ड होनी चाहिये|
- इसमें पैन कार्ड होनी चाहिये|
- एक सेल्फी होनी होनी चाहिये
Aadhar Card से लोन अप्लाई करने का तरीका
दोस्तों आप Aadhar card से नीचे दिए गए तरीके के द्वारा Personal Loan के लिए किसी भी बैंक में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको संबंधित बैंक की website को ओपन करना है।
- फिर इसके बाद आप लोन के लिए दिए गए अलग-अलग column में से पर्सनल लोन को सेलेक्ट करें।
- अगर आपका खाता जिस बैंक अकाउंट में है उस बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं। आपको तुरंत लोन प्राप्त हो जाता है।
- इसके बाद आपको Personal Loan सेक्शन में दिए KYC form को पूरी तरह से भरना है।
- फिर KYC form भरने के बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल आदि को image या PDF form में अपलोड करना है।
- अब पर्सनल लोन अप्लाई करने की कुछ दिनों के बाद आपको बैंक के द्वारा फोन किया जाएगा।
- इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट की hard copy बैंक में जमा करानी होगी जिससे आपको लोन प्राप्त हो जायेगा।
- अगर आप SBI Bank के ग्राहक हैं तो आप SBI के Yono app के द्वारा apply करके तुरंत ही आधार कार्ड की सहायता से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Navi App Se Loan Kaise Le
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Aadhar Card Loan Kaise Le यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।